किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात लायन्स को 26 रन से हरा दिया। 189 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात लायन्स की टीम 20 ओवरों में 162/7 रन ही बना पाई। गुजरात की ओर से दिनेश कार्तिक ने 58* रन की इनिंग खेली। टूर्नामेंट के 7 मैचों में पंजाब की ये तीसरी जीत रही। अब प्वाइंट्स टेबल में वो चौथी पोजिशन पर आ गई है।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब की टीम ने हाशिम अमला (40 बॉल, 65 रन) की शानदार इनिंग की मदद से 20 ओवरों में 188/7 रन बनाए।पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं थी और 11 रन पर ही उसका पहला विकेट गिर गया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए हुई 70 रन की पार्टनरशिप ने टीम को संभाला।
पंजाब की ओर से हाशिम अमला (65) के अलावा अक्षर पटेल (34), कप्तान मैक्सवेल (31) और शॉन मार्श (30) ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की।गुजरात के लिए एंड्रू टाई (2/35) के अलावा नाथू सिंह, शुभम अग्रवाल, ड्वेन स्मिथ और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए।जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर में ही एक विकेट गिर गया।
दूसरे विकेट के लिए 40 रन की पार्टनशिप हुई, लेकिन दूसरा विकेट गिरते ही लगातार विकेट गिरने लगे।गुजरात को मैच जीतने के लिए बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत थी, लेकिन दिनेश कार्तिक के अलावा कोई बैट्समैन क्रीज पर नहीं टिका।कार्तिक के अलावा कप्तान सुरेश रैना (32) और एंड्रू टाई (22) ने थोड़े बहुत रन बनाए। लेकिन वे काफी नहीं थे। पंजाब के लिए अक्षर, करिअप्पा और संदीप ने 2-2 विकेट निकाले।
मैच में शानदार फिफ्टी लगाने वाले हाशिम अमला को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।गुजरात की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर की आखिरी बॉल पर लग गया। जब संदीप शर्मा ने ब्रेंडन मैक्कुलम (6) को lbw आउट कर दिया।दूसरा विकेट 5.4 ओवर में 46 रन के स्कोर पर गिरा, जब मोहित शर्मा की बॉल पर एरोन फिंच (13) को मार्कस स्टॉनिस ने शानदार कैच लेकर आउट कर दिया।
सुरेश रैना के रूप में गुजरात का तीसरा विकेट 8.6 ओवर में गिरा। वे 24 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हुए।चौथा विकेट केसी करिअप्पा को मिला। 11.6 ओवर में उन्होंने रवींद्र जडेजा (9) को अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।एक ओवर बाद ही गुजरात का अगला विकेट भी गिर गया। जब 12.6 ओवर में ड्वेन स्मिथ (4), अक्षर पटेल की बॉल पर स्टॉनिस के हाथों कैच हो गए।
अगले ओवर की पहली ही बॉल पर करिअप्पा ने नए बैट्समैन के तौर पर आए अक्षदीप नाथ (0) को lbw कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 102/6 रन था।सातवां विकेट संदीप शर्मा को मिला। 16.4 ओवर में उन्होंने एंड्रू टाई (12 बॉल, 22 रन) को बोल्ड कर दिया।गुजरात के लगातार गिरते विकेटों के बीच दिनेश कार्तिक ने मैच में शानदार फिफ्टी लगाई। उन्होंने 44 बॉल पर 58* रन बनाए।
पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग गया। जब 1.2 ओवर में नाथू सिंह की बॉल पर मनन वोहरा (2) को दिनेश कार्तिक ने कैच कर लिया।एंड्रू टाई ने 9.2 ओवर में पंजाब की टीम को दूसरा झटका दिया। जब शॉन मार्श (30) उनकी बॉल पर सुरेश रैना को आसान कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 81 रन था।
तीसरा विकेट शुभम अग्रवाल को मिला। उन्होंने 13.6 ओवर में अपनी ही बॉल पर हाशिम अमला (65) को कैच कर पंजाब को बड़ा झटका दिया।अगले ओवर में रवींद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल (31) को lbw करते हुए पंजाब का चौथा विकेट गिराया। इस वक्त स्कोर 132 रन था। 18 बॉल की अपनी इनिंग में मैक्सवेल ने 1 चौका और 3 सिक्स लगाए।
पंजाब का पांचवां विकेट 17.5 ओवर में गिरा। जब एंड्रू टाई की बॉल पर स्टॉनिस (7) को ब्रेंडन मैक्कुलम ने कैच कर लिया। इस वक्त स्कोर 157 रन था।छठा विकेट अक्षर पटेल (34) का रहा जो 18.4 ओवर में ड्वेन स्मिथ की बॉल पर एरोन फिंच के हाथों कैच हो गए। 17 बॉल की इनिंग में उन्होंने 3 चौके और 2 सिक्स भी लगाए।
20वें ओवर की आखिरी बॉल पर रिद्धिमान साहा (10) रनआउट हो गए। मोहित शर्मा (4) नॉट आउट रहे।पंजाब की ओर से हाशिम अमला ने शानदार फिफ्टी लगाई। वे 40 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हो गए।अपनी इनिंग के दौरान अमला ने 9 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपनी फिफ्टी 30 बॉल पर पूरी की थी।दूसरे विकेट के लिए अमला और मार्श ने मिलकर 48 बॉल पर 70 रन की पार्टनरशिप की।