Ab Bolega India!

दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया

Delhi-Daredevils.jpg12

दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से पराजित कर दिया.करुण नायर (नाबाद 83) रनों की बेशकीमती पारी और आखिरी दो गेंदों पर उनके शानदार चौकों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने आखिरी गेंद तक ¨खचे बेहद रोमांचंक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को शुक्रवार को छह विकेट से पराजित कर आईपीएल नौ के प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखीं.

नायर ने अकेले अपने दम पर दिल्ली को जीत दिला दी और उसे प्लेआफ की होड़ में कायम रखा. दिल्ली की 13 मैचों में यह सातवीं जीत है और उसके 14 अंक हो गए हैं, वह अभी छठे स्थान पर है और प्लेआफ में जाने के लिए उन्हें अपना आखिरी मैच जीतना होगा. दूसरी तरफ हैदराबाद को 13 मैचों में पांचवी हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह 16 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है. 

  

हैइदराबाद ने सात विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया था जबकि दिल्ली ने चार विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया. नायर को 59 गेंदों पर नाबाद 83 रन की पारी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला. मैच समाप्त होने के बाद दिल्ली टीम के मेंटर राहुल द्रविड़ ने नायर की पीठ थपथपाकर उन्हें शानदार पारी के लिए बधाई दी.

नायर ने नाबाद 83 रन की अपनी मैच विजयी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाये. दिल्ली को अंतिम ओवर में 11 रन की जरुरत थी और यह आंकड़ा अंतिम दो गेंदों परा सिमट कर छह रन ही रन गया लेकिन नायर ने गजब का धैर्य दिखाते हुए भुवनेर कुमार की अंतिम दो गेंदों को चौके के लिए भेज कर दिल्ली को जीत दिला दी.

दिल्ली के लिए यह जीत बहुत जरुरी थी जिससे उसकी उम्मीदें कायम हैं वर्ना आज हारने की सूरत में उसकी उम्मीदें समाप्त हो जाती. नायर ने जहां बेशकीमती पारी खेली वहीं युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने 26 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 रन, जे पी डुमिनी ने 15 गेंदों में 17 रन और कालरेस ब्रेथवेट ने सात गेंदों में दस रन बनाये.

नायर का अंतिम चौका हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के हाथों के नीचे से निकला जिसके बाद वार्नर ने निराशा में अपना सिर मैदान पर टिका दिया. हैदराबाद की उम्मीदें अभी बनी हुई हैं लेकिन उसे भी अपना आखिरी मैच जीतने की कोशिश भी होगी.इससे पहले कप्तान एवं ओपनर डेविड वार्नर (73) के आतिशी अर्धशतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट पर 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.

शानदार फार्म में खेल रहे हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने अपनी फार्म जारी रखते हुये टूर्नामेंट का अपना सातवां अर्धशतक ठोक डाला. वार्नर ने इसके साथ ही आईपीएल-9 में अपने रनों की संख्या 640 पहुंचा दी और टूर्नामेंट में 600 रन का आंकडा पार करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गये.

आस्ट्रेलिया के वार्नर ने 56 गेंदों पर 73 रन की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. वार्नर को अन्य बल्लेबाजों से थोड़ा थोड़ा योगदान मिला. शिखर धवन ने 10, युवराज सिंह ने 10, मोएसिस हेनरिक्स ने 18 और इयोन मोर्गन ने 14 रन बनाये. वार्नर 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर कार्लोस ब्रैथवेट का शिकार बने.

वार्नर का विकेट गिरने के बाद मोर्गन और नमन ओझा ने थोड़ी तेजी दिखायी और अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. मोर्गन ने दस गेंदों की पारी में एक छक्का लगाया जबकि नमन ओझा ने 14 गेंदों पर नाबाद 16 रन में एक छक्का जड़ा. भुवनेर कुमार सात गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन बनाने के बाद आखिरी गेंद पर रन आउट हुये.

हैदराबाद की पारी में सबसे बड़ी साझेदारी 46 रन की टीम के दोनों ओपनरों वार्नर और धवन के बीच रही. इसके बाद वार्नर ने हेनरिक्स के साथ चौथे विकेट के लिये 39 रन जोड़े. मोर्गन और भुवनेर ने सातवें विकेट के लिये 2.3 ओवर में 26 रन की साझेदारी की.हैदराबाद के कुल तीन बल्लेबाज रन आउट हुये. धवन को ब्रैथवेट और दीपक हुड्डा को अमित मिश्रा ने रन आउट किया. ब्रैथवेट 27 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल रहे. नाथन कोल्टर नाइल ने 36 रन पर एक विकेट और जेपी डुमिनी ने नौ रन पर एक विकेट लिया.

Exit mobile version