आईपीएल-8 के अंतिम लीग मैच में जोरदार जीत हासिल कर मुंबई इंडियंस ने प्ले ऑफ में जगह पक्की कर ली। इस जीत से मुंबई की टीम न सिर्फ प्लेऑफ में पहुंच गई बल्कि अंकतालिका में दूसरे पायदान पर अपना कब्जा जमा लिया। अंतिम 4 में शीर्ष 2 स्थान पर रहने वाली टीमों को इसका फायदा भी मिलेगा।
शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे। पहले दो स्थान पर काबिज टीमों के बीच पहला प्लेऑफ खेला जाएगा जो टीम यह मैच जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी।
लेकिन मैच हारने वाली टीम के पास एक और मौका होगा फाइनल में जगह बनाने के लिए। उसे अगले प्लेऑफ की विजेता टीम से मैच खेलना होगा जो भी टीम यह मैच जीतेगी उसे पहले प्लेऑफ की विजेता टीम से खिताबी जंग के लिए भिड़ना होगा।
लगातार हार से शुरुआत करने वाली मुंबई टीम ने अंत में जो जीत की राह पकड़ी उससे वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई। इस टीम ने जहां अपने खेल में लगातार सुधार किया वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट के सबसे नाकाम बल्लेबाज बने हुए हैं। उनकी नाकामी इस कदर है कि वे पुछल्ले बल्लेबाजों से भी गए-गुजरे हैं।