सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ हैदराबाद ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, दिल्ली की टीम प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो गई। शिखर धवन ने 92 और केन विलियम्सन 83 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए।
रिषभ पंत ने आईपीएल में अपनी पहली सेंचुरी लगाई। उन्होंने 63 गेंद में 15 चौके और 7 छक्कों की मदद से 128 रन बनाए।हैदराबाद का पहला विकेट एलेक्स हेल्स के रुप में 15 के स्कोर पर गिरा। उन्हें 14 के निजी स्कोर पर हर्षल पटेल ने आउट किया। उसके बाद कप्तान केन विलियम्सन और शिखर धवन ने 176 रन की साझेदारी की।
धवन को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया। हैदराबाद ने चेज करते हुए सबसे बड़े स्कोर को हासिल किया। इससे पहले चेज करते हुए उन्होंने 2014 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 186 रन बनाए थे।ओपनर पृथ्वी शॉ 9 और जेसन रॉय 11 रन पर शाकिब अल हसन का शिकार बन गए। चौथे ओवर में 21 के स्कोर पर शाकिब ने पांचवीं और छठी गेंद पर दोनों को पवेलियन भेज दिया।
कप्तान श्रेयस अय्यर 3 रन और हर्षल पटेल 24 पर रन आउट हुए। दिल्ली ने 14-20 ओवर में 89 और भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में 26 रन बनाए।हैदराबाद ने इस सीजन में पहली बार श्रीवत्स गोस्वामी को टीम में शामिल किया। छह साल बाद आईपीएल मैच खेलने वाले गोस्वामी 2008 सीजन में इमर्जिंग प्लेयर थे।
साथ ही वे 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम में विकेटकीपर भी थे।दिल्ली ने तीन बदलाव करते हुए जेसन रॉय, हर्षल पटेल और शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया। डैनियल क्रिश्चियन, नमन ओझा और आवेश खान को टीम से बाहर कर दिया।
वहीं, हैदराबाद ने रिद्धिमान साहा की जगह श्रीवत्स गोस्वामी को टीम में लिया।फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ सनराइजर्स का पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं। इनमें दिल्ली केवल 1 और हैदराबाद ने 3 में ही जीत हासिल की है।दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 मैच हुए हैं।
जिनमें हैदराबाद ने 8 और दिल्ली ने केवल 4 मैचों में जीत हासिल की है।इस मैच में 43 रन बनाने के साथ ही 20 साल के रिषभ पंत एक हजार आईपीएल रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। संजू सैमसन ने 21 साल और 183 दिन में ये रिकॉर्ड बनाया था।