सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया। 152 रन के टारगेट के जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन ही बना सकी। कप्तान अजिंक्य रहाणे 65 रन बनाकर नॉट आउट रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए।
कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। ये इस सीजन में उनकी चौथी हाफ सेंचुरी है। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 13 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद रहाणे और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की।
सैमसन 40 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद बेन स्टोक्स 0 और जोस बटलर 10 रन पर आउट हुए।शिखर धवन आज ओपनिंग करने नए पार्टनर एलेक्स हेल्स के साथ क्रीज पर उतरे। दोनों के बीच केवल 17 रनों की साझेदारी ही हुई।
धवन 6 रन बनाकर कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके बाद एलेक्स हेल्स 44 रन बनाकर आउट हुए।हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन नहीं चल पाए। मनीष पांडेय 16, शाकिब अल हसन 6 और यूसुफ पठान केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए।