Ab Bolega India!

कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया

कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। 143 रन के टारगेट को कोलकाता ने 4 विकेट पर 18 ओवर में हासिल कर लिया। क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 45 और कप्तान दिनेश कार्तिक 41 रन बनाए। राजस्थान के बेन स्टोक्स ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 9 ओवर में 142 पर ऑल आउट हो गई। जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने पहले ओवर में 20 रन बनाए।

लेकिन, दूसरे ओवर में सुनील नरेन 21 और चौथे ओवर रॉबिन उथप्पा 4 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बाद नीतीश राणा भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्रिस लिन चौथे विकेट के रुप में स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए।जोस बटलर 39 रन बनाकर आउट हुए। वे आईपीएल में लगातार 6ठी हाफ सेंचुरी नहीं लगा सके।

पिछले मैच में उन्होंने लगातार पांचवीं फिफ्टी लगाई थी और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की थी।राजस्थान के ओपनर जोस बटलर और राहुल त्रिपाठी ने टीम को तेज शुरुआत दी। दोनों ने पांचवें ओवर में ही टीम को पचास के पार पहुंचा दिया। राहुल 27 रन बनाकर 63 के स्कोर पर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हुए।

उनके बाद आए कप्तान अजिंक्य रहाणे ज्यादा देर नहीं टिक सके। कुलदीप यादव ने 11 रन पर उन्हें बोल्ड कर दिया।संजू सैमसन 12, बेन स्टोक्स 11, स्टुअर्ट बिन्नी 1, कृष्णप्पा गौतम 3, जोफ्रा आर्चर 6 और ईश सोढ़ी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जयदेव उनादकट ने आखिरी के ओवरों में 26 रन बनाकर टीम को 130 के पार पहुंचाया।

राजस्थान ने तीन बदलाव करते हुए राहुल त्रिपाठी, अनुरीत सिंह और ईश सोढ़ी को टीम में शामिल किया। उसने डी आर्सी शॉर्ट, धवल कुलकर्णी और श्रेयस गोपाल को टीम से बाहर किया। वहीं, कोलकाता ने चोटिल पीयूष चावला की जगह शिवम मावी को टीम में शामिल किया।

Exit mobile version