मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ पहला मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। दिल्ली ने 167 रन का टारगेट दिया था, जिसे पंजाब की टीम ने 19 ओवरों में हासिल कर लिया। पंजाब की ओर से ओपनर केएल राहुल ने आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी लगाई।
उन्होंने 14 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। राहुल को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया। उनके अलावा करुण नायर ने भी फिफ्टी लगाई। दिल्ली की तरफ से कैप्टन गौतम गंभीर ने 55 रनों का योगदान दिया। ये उनकी 36वीं हाफ सेंचुरी थी।
अफगानिस्तान के 17 साल के मुजीब उर रहमान आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने सरफराज खान का रिकॉर्ड तोड़ा।मुजीब आईपीएल खेलने वाले तीसरे अफगानिस्तानी खिलाड़ी बने। उनसे पहले राशिद खान और मोहम्मद नबी सनराइडर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।
राहुल ने 14 गेंद में हाफ सेंचुरी लगाकर यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पठान ने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।राहुल ने मोहाली में दिल्ली के खिलाफ अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। अश्विन आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के बाद कप्तान बने हैं।
वे 111वें, उनके बाद अंजिक्य रहाणे 97वें और मुरली विजय 92वें मैच में कप्तान बने थे।रविचंद्रन अश्विन पहली बार आईपीएल में कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरे। अश्विन इस लीग के 44वें कप्तान बने। 2008 से अबतक 43 कप्तान बन चुके हैं, जिसमें 24 कप्तान विदेशी, जबकि 19 कप्तान भारतीय रहे हैं।
अश्विन 20वें भारतीय कप्तान हैं।गौतम गंभीर 2010 सीजन के बाद पहली बार दिल्ली के लिए खेल रहे हैं। 2011 में उन्हें केकेआर ने खरीदा था, उसके बाद 2018 नीलामी से पहले रीलीज कर दिया था।