बेंगलुरु आज इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा. बेंगलुरु को पिछले मैच में कोलकाता ने हराया था, जिसमें सुनील नरेन ने 17 गेंद में अर्धशतक बनाया था. सुनील नरेन के तूफानी अर्धशतक के बाद नीतीश राणा और कप्तान दिनेश कार्तिक की उम्दा पारियों की बदौलत कोलकाता ने आईपीएल में बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर अपने अभियान का विजयी आगाज किया था.
बेंगलुरु के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने नारायण की 19 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी की बदौलत सात गेंद शेष रहते छह विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की. राणा ने 34 जबकि कार्तिक ने नाबाद 35 रन की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी भी की.
बेंगलुरु ने इससे पहले एबी डिविलियर्स (44), ब्रैंडन मैकुलम (43) और मनदीप सिंह (37) की तूफानी पारियों से सात विकेट पर 176 रन बनाए. डिविलियर्स ने 23 गेंद की पारी में एक चौका और पांच छक्के मारे जबकि मैकुलम ने 27 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के जड़े.
मनदीप ने अंत में 18 गेंद में 37 रन बनाकर टीम का स्कोर 175 रन के पार पहुंचाया. कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 31 रन की धीमी पारी खेली.पंजाब के खिलाफ होने वाले इस मैच में बेंगलुरू को ब्रेंडन मैकुलम और एबी डिविलियर्स से उम्दा पारियों की उम्मीद होगी.
बता दें कि मैकुलम ने पहले मैच में 27 गेंद में 43 और डिविलियर्स ने 23 गेंद में 44 रन बनाए थे. कप्तान विराट कोहली ने 31 गेंद में 33 रन बनाए और वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.क्विंटन डिकॉक, सरफराज खान और क्रिस वोक्स की नजरें भी रन बनाने पर होगी.
बेंगलुरु के पास 2011 में भारत की विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे कोच गैरी कर्स्टन के रूप में बल्लेबाजी कोच और आशीष नेहरा के रूप में गेंदबाजी कोच हैं.गेंदबाजी में उमेश यादव और वोक्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाये.
स्पिनर युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर कमाल नहीं कर सके, जिन्होंने मिलकर 56 गेंदों में 77 रन दिये और बस एक विकेट लिया. फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को मौका मिल सकता है.दूसरी ओर पंजाब ने पहले मैच में दिल्ली को छह विकेट से हराया.
केएल राहुल ने आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जमाया और वह इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. उन्होंने 16 गेंद में छह चौके और चार छक्के लगाकर 51 रन बनाए. करुण नायर ने 33 गेंद में 50 रन बनाये जबकि युवराज सिंह 22 गेंद में 12 ही रन बना सके और खोई लय हासिल करना चाहेंगे.
डेविड मिलर ने नाबाद 24 और मार्कस स्टोइनिस ने 23 रन बनाये थे. पंजाब की टीम क्रिस गेल से पारी का आगाज करा सकती है, जिन्हें इस मैदान की बखूबी जानकारी है. इसी मैदान पर उन्होंने 2013 में 175 रन की पारी खेली थी.