आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट और गुजरात लायन्स का करार ख़त्म

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने साफ किया कि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट और गुजरात लायन्स की टीमों के साथ करार केवल दो साल के लिये है और अगर उन्हें 2018 सत्र में वापसी करनी है तो उन्हें नई बोली प्रक्रिया से गुजरना होगा। दो प्रतिबंधित फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स का 2013 स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण दो साल के लिये निलंबित होने के बाद अगले साल वापसी करना तय है।

शुक्ला ने पत्रकारों से कहा इन दोनों टीमों की कार्यावधि नहीं बढ़ाई जाएगी। उनके साथ करार केवल दो साल के लिए हुआ है। यहां तक कि अगर हम इसे दस टीमों की लीग बनाते हैं तब भी दो नई टीमें बोली प्रक्रिया से आएंगी इसलिए इन दोनों के साथ करार आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।आईपीएल संचालन परिषद के अधिकतर सदस्य हालांकि, इस आठ टीमों तक सीमित रखने के पक्ष में हैं क्योंकि दस टीमों की लीग होने से मैचों की संख्या बढ़कर 84 हो जाएगी।

शुक्ला ने कहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दो (निलंबित) टीमें अगले साल वापसी करेंगी। आठ या दस टीमों का मसला आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में आएगा। अभी की योजना के अनुसार आठ टीमों के साथ आगे बढ़ना है। दस टीमों की लीग को संचालन परिषद से मंजूरी मिलनी जरूरी है। 

दस साल का चक्र पूरा होने के बाद सभी खिलाड़ी नीलामी पूल में होंगे लेकिन शुक्ला ने संकेत दिये कि रिटेशन की नीति बरकरार रखने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘नीलामी बहुत बड़ी होगी लेकिन रिटेशन नीति पर भी फैसला करने की जरूरत है। नीलामी अभी नहीं होगी। यह अगले आईपीएल से पहले होगी। इसलिए हमारे पास काफी समय है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *