Ab Bolega India!

मुंबई इंडियन्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराया

मुंबई इंडियन्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया। पंजाब की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 198/4 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई की टीम ने 15.3 ओवरों में दो विकेट खोकर मैच जीत लिया। मुंबई की ओर से जोस बटलर (77) और नीतिश राणा (62*) ने हाइएस्ट स्कोरर रहे। बटलर को उनकी इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम 6 मैचों में 5 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।इस हाइस्कोरिंग मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। पंजाब की शुरुआत अच्छी थी। टीम का पहला विकेट 46 रन पर और दूसरा विकेट 80 रन पर गिरा।तीसरे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल और हाशिम अमला के बीच 33 बॉल पर 83 रन की पार्टनरशिप हुई।

जिसकी बदौलत टीम बड़ा स्कोर बना पाई।हाशिम अमला ने इस मैच में शानदार सेन्चुरी लगाई। जो IPL-10 की दूसरी सेन्चुरी रही। उन्होंने 104* रन बनाए। इसके अलावा कप्तान मैक्सवेल ने 40 रन की इनिंग खेली।मुंबई की ओर से मैक्लिंघन को 2 तो बुमराह और क्रुणाल को 1-1 विकेट मिला। लसिथ मलिंगा सबसे महंगे साबित हुए। 4 ओवर में उन्होंने 14.5 की इकोनॉमी से 58 रन लुटा दिए।

टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई को पार्थिव पटेल और जोस बटलर ने जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े।दूसरे विकेट के लिए बटलर और नीतिश राणा ने 44 बॉल पर 85 रन जोड़कर टीम की जीत तय कर दी। टीम का दूसरा विकेट 166 रन के स्कोर पर गिरा।इसके बाद नीतिश राणा और हार्दिक पंड्या (15*) ने तीसरे विकेट के लिए 14 बॉल पर 33* रन जोड़कर टीम को मैच जिता दिया।

मुंबई का पहला विकेट 5.5 ओवर में गिरा, जब मार्कस स्टॉनिस की बॉल पर पार्थिव पटेल (37) ग्लेन मैक्सवेल को कैच दे बैठे।दूसरा विकेट 13.1 ओवर में 166 रन के स्कोर पर जोस बटलर (77) के रूप में गिरा। जब मोहित शर्मा की बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें कैच कर लिया।मुंबई के लिए जोस बटलर और नीतिश राणा ने शानदार फिफ्टी लगाई।

इनमें से बटलर 37 बॉल पर 77 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इनिंग में उन्होंने 7 चौके और 5 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 24 बॉल पर पूरे किए थे।वहीं नीतिश राणा ने मैच में 34 बॉल पर 62* रन की इनिंग खेली। अपनी इनिंग में राणा ने एक भी चौका नहीं लगाया बल्कि 7 सिक्स जरूर लगाए।पंजाब की टीम को पहला झटका 5.5 ओवर में मैक्लिंघन ने दिया।

जब उनकी बॉल पर शॉन मार्श (26) पोलार्ड के हाथों कैच हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 46 रन था।दूसरा विकेट 10.6 ओवर में क्रुणाल पंड्या ने दिया। उनकी बॉल पर रिद्धमान साहा (11) बोल्ड हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 80/2 रन हो गया।इसके बाद तीसरा विकेट 16.3 ओवर में कप्तान ग्लेन मैक्सवेल के रूप में गिरा। जब वे जसप्रीत बुमराह की बॉल पर बोल्ड हो गए।

18 बॉल की अपनी छोटी सी इनिंग में मैक्सवेल ने 4 चौके और 3 सिक्स समेत 40 रन बनाए। जब वे आउट हुए तब टीम का स्कोर 163/3 रन था।कुछ देर बाद चौथा विकेट भी गिर गया, जब 17.2 ओवर में मैक्लिंघन की बॉल पर मार्कस स्टॉनिस (1) को पोलार्ड ने कैच कर लिया।हाशिम अमला ने इस मैच में अपने IPL करियर की पहली सेन्चुरी लगाई। वे 60 बॉल पर 104 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए। अपने 100 रन उन्होंने 58 बॉल पर पूरे किए थे। हालांकि उनकी टीम ये मैच हार गई।1.4 ओवर में पंजाब के ओपनर हाशिम अमला को एक जीवनदान मिला था। जब मैक्लिंघन की बॉल पर नीतिश राणा ने स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया था। अमला उस वक्त 3 रन पर खेल रहे थे।

Exit mobile version