मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात लायंस को सुपर ओवर में हराया

मुंबई इंडियन्स की टीम ने गुजरात लायन्स को हरा दिया। मैच में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहने के बाद रिजल्ट का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ। मुंबई की टीम ने सुपर ओवर में 11 रन बनाए, जवाब में गुजरात के बैट्समैन 6 रन ही बना सके। मैच में ऑलराउंडर परफॉर्म करने वाले मुंबई के क्रुणाल पंड्या (3 विकेट और 29 रन) ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। 

मैच में गुजरात की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 153/9 रन बनाए थे। जिसमें इशान किशन ने 48, जडेजा ने 28 और टाई ने 26 रन की इनिंग खेली थी।जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स की टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई की ओर से पार्थिव पटेल ने 70 और क्रुणाल पंड्या ने 29 रन बनाए।

IPL हिस्ट्री का ये सातवां ऐसा मैच था, जो टाई हो गया था। इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में मुंबई दूसरी पोजिशन पर बरकरार है, वहीं गुजरात की टीम पांचवे नंबर पर है।सुपर ओवर के दौरान मुंबई ने पहले बैटिंग की। कीरोन पोलार्ड और जोस बटलर बैटिंग के लिए आए, वहीं बॉलिंग जेम्स फॉक्नर ने की।

शुरुआती तीन बॉल पर मुंबई के बैट्समैन ने एक चौका और एक सिक्स की मदद से कुल 11 रन बनाए। फॉक्नर की चौथी बॉल पर कीरोन पोलार्ड आउट हो गए।पांचवीं बॉल पर इशान किशन ने जोस बटलर का कैच लेकर मुंबई की इनिंग खत्म कर दी। इस तरह मैच जीतने के लिए गुजरात को एक ओवर में 12 रन का टारगेट मिला।

गुजरात की ओर से ब्रेंडन मैक्कुलम और एरोन फिंच बैटिंग करने उतरे। मुंबई की ओर से बॉल बुमराह के हाथ में थी।बुमराह ने नो बॉल से शुरुआत की और एक वाइड समेत 4 रन एक्स्ट्रा के दे दिए। लेकिन इसके बाद उन्होंने काफी कसी हुई बॉलिंग की।गुजरात के दोनों बैट्समैन सुपर ओवर में कुल 6 रन ही बना सके। तीन बॉल को तो वे टच भी नहीं कर सके। जिसके बाद मुंबई की टीम ये मैच जीत गई।

मैच में मुंबई की टीम को पहला झटका 3.6 ओवर में 43 रन के स्कोर पर जोस बटलर (9) के रूप में लगा। जो रन आउट हो गए।टीम को दूसरा झटका 9.4 ओवर में अंकित सोनी ने दिया। जब उन्होंने नीतिश राणा (19) को lbw कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 82 रन था।14वें ओवर में मुंबई के दो विकेट गिरे। कप्तान रोहित शर्मा (5) 13.1 ओवर में फॉक्नर की बॉल पर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे।

इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर फॉक्नर ने पार्थिव पटेल (70) को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा मुंबई का चौथा विकेट लिया।कीरोन पोलार्ड (15) आउट होने वाले पांचवें बैट्समैन रहे। थम्पी की बॉल पर मैक्कुलम ने उन्हें कैच कर लिया।जीत के करीब पहुंचकर मुंबई की टीम का छठा विकेट गिरा। 18.1 ओवर में हार्दिक पंड्या (4) बासिल थम्पी की बॉल पर इशान को कैच दे बैठे।

इसके बाद आखिरी 8 बॉल पर बाकी के चार विकेट भी गिर गए। इस दौरान हरभजन (0), मैक्लिंघन (1), बुमराह (0) और क्रुणाल (29) आउट हुए।मुंबई की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। लेकिन 10 रन ही बन सके और मैच टाई हो गया।गुजरात की ओर से बासिल थम्पी ने 3, जेम्स फॉक्नर ने 2 और अंकित सोनी ने 1 विकेट लिया।

मैच में मुंबई के ओपनर पार्थिव पटेल ने शानदार फिफ्टी लगाई। वे 44 बॉल पर 70 रन बनाकर आउट हुए।अपनी इनिंग में उन्होंने 9 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। अपनी फिफ्टी उन्होंने 32 बॉल पर पूरी की थी।गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जो बिल्कुल गलत साबित हुआ। दूसरे ओवर में ही टीम का पहला विकेट गिरा और 56 रन तक 4 विकेट गिर गए।

इशान किशन ने रैना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 25 रन, पांचवें विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 27 रन जोड़े। वहीं एंड्रू टाई और जेम्स फॉक्नर के बीच आठवें विकेट के लिए 19 बॉल पर हुई 43 रन की पार्टनरशिप हुई।गुजरात की इनिंग में आखिरी बॉल पर अंकित सोनी ने सिक्स लगाकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।

मुंबई के लिए क्रुणाल पंड्या ने 3 तो बुमराह और मलिंगा ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा 1 विकेट हरभजन सिंह को भी मिला।गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर ही लसिथ मलिंगा ने ब्रेंडन मैक्कुलम (6) को बोल्ड कर दिया।नए बैट्समैन के तौर पर बैटिंग करने उतरे कप्तान सुरेश रैना (1) भी कुछ खास नहीं कर सके। 4.2 ओवर में बुमराह की बॉल पर उन्हें पोलार्ड ने कैच कर लिया।

लसिथ मलिंगा ने 5.5 ओवर में एरोन फिंच (0) को बोल्ड करते हुए गुजरात की टीम को तीसरा झटका दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 48 रन था।कुछ देर बाद ही 8.1 ओवर में चौथा विकेट भी गिर गया। क्रुणाल पंड्या की बॉल पर दिनेश कार्तिक (2) को पार्थिव पटेल ने स्टम्पिंग कर दिया।इशान किशन (48) आउट होने वाले पांचवें बैट्समैन रहे। 11.1 ओवर में हरभजन की बॉल पर उन्हें कीरोन पोलार्ड ने कैच कर लिया। 35 बॉल की अपनी इनिंग में इशान ने 6 चौके और 2 सिक्स भी लगाए।

छठा विकेट रवींद्र जडेजा (28) का रहा, जिन्हें 13.5 ओवर में क्रुणाल पंड्या ने अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया। इस वक्त स्कोर 95 रन था।क्रुणाल पंड्या ने ही गुजरात का सातवां विकेट भी लिया। 15.4 ओवर में उन्होंने इरफान पठान (2) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करा दिया।19वें ओवर में दो विकेट गिरे। पहले एंड्रू टाई (26) के रूप में आठवां विकेट गिरा। वे 18.5 ओवर में रन आउट हो गए। इसके बाद अगली ही बॉल पर बुमराह ने फॉक्नर (21) को बोल्ड कर दिया।बासिल थम्पी (2) और अंकित सोनी (7) नॉट आउट रहे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *