Ab Bolega India!

बारिश की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच रद्द हुआ

बारिश की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच रद्द हुआ। बेंगलुरु में हुई जोरदार बारिश की वजह से मैच में टॉस भी नहीं हो सका। मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल गए हैं।इस मैच के रद्द होने के बाद हैदराबाद की टीम 8 मैचों में 9 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है।

वहीं बेंगलुरु के पास 8 मैचों में 5 अंक हो गए हैं और प्वाइंट्स टेबल में वो 6TH पोजिशन पर आ गई है। इससे पहले वो आखिरी पोजिशन पर थी।अपने पिछले मैच में कोलकाता के हाथों शर्मनाक तरीके से हारने वाली बेंगलुरु की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी था, लेकिन अब उसकी संभावनाएं खुद की परफॉर्मेंस के साथ-साथ दूसरी टीमों की परफॉर्मेंस पर भी डिपेंड करेगी।

बेंगलुरु को अब अपने अगले सारे मैच जीतने होंगे।मैच रद्द करने से पहले मैच ऑफिशियल्स ने कई बार पिच का इंस्पेक्शन किया, लेकिन जब हालात नहीं सुधरे तो फिर रात 11 बजे मैच रद्द कर दिया गया।

दोनों टीमों के प्लेयर्सः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु– विराट कोहली (कप्तान), श्रीनाथ अरविंद, आवेश खान, सैमुअल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी, एबी डीविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, हरप्रीत सिंह, ट्रेविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, मनदीप सिंह, टाइमल मिल्स, एडम मिल्ने, पवन नेगी, हर्षल पटेल, सचिन बेबी, तबरेज शम्सी, बिली स्टेनलेक, विष्णु विनोद और शेन वॉटसन।

सनराइजर्स हैदराबाद– डेविड वॉर्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइसेस हेनरिक्स, दीपक हुडा, क्रिस जॉर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लाफलिन, अभिमन्यु मिथुन, मो. नबी, मो. सिराज, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा (विकेटकीपर), राशिद खान, विजय शंकर, बरिन्दर सरन, प्रवीण तांबे, केन विलियम्सन और युवराज सिंह।

Exit mobile version