आईपीएल पिछले साल अपने पहले छह मैचों में से पांच मैचों में हार का सामना करने के बाद पंजाब की टीम ने डेविड मिलेर को हटा दिया है और इसके बाद बाकी बचे सत्र के लिए भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय को टीम की कमान सौंपी गई थी. पंजाब के नए कप्तान के रूप में नजर आने वाले मैक्सवेल के पास कुछ खास अनुभव नहीं है.
वह पिछले साल आईपीएल में खेले गए 22 मैचों में केवल 324 रन ही बना पाए थे.आईपीएल के 10वें संस्करण की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है. इसके तीन मुकाबले इस बार इंदौर में भी खेले जाएंगे. किंग्स इलेवन को अपना पहला मैच 8 अप्रैल को इंदौर में खेलना है. यह मोहाली के बाद उसका दूसरा घरेलू मैदान है.
के 10वें संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के रूप में देखा जाएगा. फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक टि्वटर एकाउंट के माध्यम से शुक्रवार को यह जानकारी दी. बीते सीजन में यह टीम सबसे निचले क्रम पर रही थी. उसने 14 में से सिर्फ चार मैच जीते थे.