IPL में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से

Sunrisers-haidrabad

सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगा तो उसका लक्ष्य विजयी लय को बरकरार रखना होगा.लगातार दो मैच गंवाने के बाद हैदराबाद ने वापसी करते हुए पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियन्स को सात विकेट जबकि गुजरात लायंस को कल 10 विकेट से हराया.युवराज सिंह, आशीष नेहरा और केन विलियमसन जैसे मुख्य खिलाड़ियों की चोट के बावजूद हैदराबाद की टीम ने पिछले दो मैचों में इकाई के रूप में प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की.

हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर बेहतरीन फार्म में हैं. उन्होंने कल गुजरात के खिलाु 48 गेंद में नाबाद 74 रन बनाए जबकि मुंबई के खिलाफ नाबाद 90 रन की पारी खेली.मेजबान टीम के लिए दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का प्रदर्शन राहत भरा रहा जिन्होंने पहले तीन मैचों में विफल रहने के बाद कल नाबाद 53 रन की पारी खेली.टीम के पास इसके अलावा मोइजेस हेनरिक्स, इयोन मोर्गन और विकेटकीपर नमन ओझा जैसे बल्लेबाज हैं.

अनुभवी नेहरा की गैरमौजूदगी के बावजूद हैदराबाद के गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया है. तेज गेंदबाज भुवनेर कुमार ने कल गुजरात के खिलाफ चार विकेट चटकाकर विरोधी टीम की पारी ध्वस्त की.टीम के पास इसके अलावा बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान, बरिंदर सरन, दीपक हुड्डा और बिपुल शर्मा जैसे युवा गेंदबाज भी हैं.दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब चार मैचों में सिर्फ एक जीत से दो अंक के साथ अंतिम स्थान पर चल रही है.

पंजाब की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी देखने को मिली है. मनन वोहरा और मुरली विजय की सलामी जोड़ी के अलावा अन्य बल्लेबाजी प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं.पंजाब की टीम को अगर जीत दर्ज करनी है तो वोहरा और मुरली विजय के अलावा कप्तान डेविड मिलर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.टीम के गेंदबाजी आक्र मण में मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, अक्षर पटेल और अन्य गेंदबाज शामिल हैं और इनके लिए वार्नर और उनके साथियों को रोकना आसान नहीं होगा.

टीमें इस प्रकार हैं:सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर :कप्तान:, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, विजय शंकर, कर्ण शर्मा, बरिंदर सरन, टी सुमन, आदित्य तारे, केन विलिमसन और युवराज सिंह.

किंग्स इलेवन पंजाब: डेविड मिलर :कप्तान:, काइल एबोट, मुरली विजय, मनन वोहरा, मिशेल जानसन, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, अनुरीत सिंह, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, प्रदीप साहू, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, अरमान जाफर, फरहमान बेहरदीन, केसी करियप्पा, रिषि धवन, गुरकीरत सिंह मान, निखिल नाईक और शारदुल ठाकुर. 
 समय: मैच रात आठ बजे शुरू होगा.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *