युवराज सिंह की तूफानी पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हराकर प्ले आफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। पंजाब के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने वार्नर (52), युवराज (24 गेंद में नाबाद 42) और दीपक हुड्डा (34) की पारियों की बदौलत 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 180 रन बनाकर जीत दर्ज की।
बेन कटिंग ने भी 11 गेंद में नाबाद 18 रन बनाए। युवराज ने कटिंग के साथ सिर्फ 3.4 ओवर में चौथे विकेट के लिए 41 रन की अटूट साझेदारी करके टीम की जीत सुनिश्चित की।इस जीत से सनराइजर्स 12 मैचों में आठ जीत से 16 अंक के साथ शीर्ष पर है और उसका प्ले हाफ में खेलना लगभग तय हो गया है। पंजाब की टीम के 12 मैचों में सिर्फ आठ अंक हैं और वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बाद प्ले हाफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी।
इससे पहले पंजाब ने स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला की 96 रन की पारी की बदौलत चार विकेट पर 179 रन बनाए। आईपीएल में अपने पहले सत्र में खेल रहे अमला ने 56 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने गुरकीरत सिंह (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 जबकि रिद्धिमान साहा (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन की दो उपयोगी साझेदारियां भी की।
हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाए। मुस्ताफिजुर रहमान और मोइजेस हेनरिक्स ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। आशीष नेहरा हालांकि काफी महंगे साबित हुए और चोटिल होने से पहले उन्होंने 2.5 ओवर में 35 रन लुटाए।