दिल्ली डेयरडेविल्स की निगाहें शनिवार को यहां घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करने पर लगी होंगी। टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स से मिली 9 विकेट की शिकस्त के बाद दिल्ली ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मजबूती से वापसी करते हुए अपने अगले दो मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को पराजित किया।
दिल्ली डेयरडेविल्स अभी लीग की तालिका में तीन मैचों में चार अंक से तीसरे स्थान पर है जबकि मुंबई इंडियंस पांच मैचों में दो जीत और तीन शिकस्त से पांचवें स्थान पर बनी हुई है। मुंबई इंडियंस को अभी तक मिश्रित परिणाम मिले हैं, उसने किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ दो मैचों में जीत दर्ज की जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन मैच गंवा दिये।
शुरूआती मैच में फ्लाप शो के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी बेंगलूर के खिलाफ पिछले मैच में लाजवाब रही। केकेआर के खिलाफ पहले मैच में टीम 98 रन पर सिमट गयी थी और पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में उन्हें सिर्फ 112 रन का लक्ष्य मिला था तो बल्लेबाजों के हुनर की आजमाइश नहीं हो सकी।लेकिन बेंगलूर के खिलाफ पिछले मैच में आईपीएल के नौंवे सत्र में पहला शतक दिल्ली की टीम के दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने जड़ा जिन्होंने महज 51 गेंद में 108 रन बनाये जिससे टीम ने 192 रन का लक्ष्य आराम से हासिल करते हुए सात विकेट की जीत दर्ज की।
डिकॉक के अलावा युवा करूण नायर ने भी 42 गेंद में नाबाद 54 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिससे कल इन दोनों से अच्छी फार्म जारी रखने की उम्मीद की जायेगी।लेकिन कोच राहुल द्रविड़ के लिये चिंता का विषय यह है कि डिकॉक और नायर के अलावा टीम के बल्लेबाजी लाइन अप का इम्तिहान नहीं हुआ है। दिल्ली का भाग्य जेपी डुमिनी तथा पवन नेगी और कालरेस ब्रैथवेट के प्रदर्शन पर निर्भर होगा जो अपनी टीम के लिये मैच जीतने में सक्षम हैं।
ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज के लिये जीत में आईसीसी विश्व टी20 फाइनल में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पर लगातार चार छक्के जड़कर क्रिकेट की दुनिया को हैरान कर दिया था, वह भी टूर्नामेंट में बड़ा असर छोड़ना चाहते होंगे।गेंदबाजी में दिल्ली के पास अनुभवी कप्तान जहीर खान मौजूद हैं जो गेंदबाजों की अगुवाई करेंगे। क्रिस मौरिस भी किफायती रहे थे, मोहम्मद शमी ने लंबे समय बाद आईपीएल मैच में वापसी करते हुए दो विकेट चटकाने के बावजूद कुछ रन गंवा दिये।भारत के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया, वह स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे जिसमें पवन नेगी भी शामिल हैं।