Ab Bolega India!

आईओएस का ईशान किशन के साथ तीन साल का करार

ishan-kishan

अंडर 19 कप्तान ईशान किशन के साथ शीर्ष खेल प्रबंधन समूह आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट ने तीन साल के लिये करार किया है .झारखंड के उदीयमान क्रिकेटर ईशान की कप्तानी में भारत हाल ही में अंडर 19 विश्व कप फाइनल तक पहुंचा था .उनसे पहले सुरेश रैना भी इस कंपनी के साथ करार कर चुके हैं .

 ईशान ने कहा ,‘‘ मैं खुशकिस्मत हूं कि आईओए के साथ करार किया है . मेरा फोकस बेहतर प्रदर्शन करके सीनियर टीम में जगह बनाना होगा .आईओएस ईशान के विज्ञापनों, ब्रांड करारों, कारपोरेट प्रोफाइल, पेटेंट, डिजिटल अधिकारों, तस्वीरों और सोशल नेटवर्किंग तथा उत्पादों पर विजिबलिटी का प्रबंधन करेगा .

Exit mobile version