Ab Bolega India!

भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी गेंदबाज झूलन गोस्वामी को एयर इंडिया ने किया सम्मानित

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी गेंदबाज झूलन गोस्वामी को एयर इंडिया ने सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि झूलन ने हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में झूलन ने 23 गेंदों में तीन विकेट लिए थे।

झूलन 2006 से एयर इंडिया के वाणिज्यिक विभाग में पदस्थ हैं।एयर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक पूर्वी क्षेत्र कैप्टन रोहित भसीन ने झूलन को प्रशस्ति पत्र और 50,000 रुपये का चेक प्रदान किया।अपने एक बयान में झूलन ने कहा एयर इंडिया मेरे लिए एक परिवार की तरह है और मैं आज अपने संगठन द्वारा सम्मानित होकर काफी खुश हूं।

मैं आज जो कुछ भी हूं, उसमें एयर इंडिया की ओर से दिए गए योगदान को हमेशा याद रखूंगी। मेरे संगठन ने मुझे इस स्तर को हासिल करने में बहुत मदद दी।झूलन इस समय वनडे क्रिकेट में दुनिया की सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं।इसके साथ ही अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित झूलन को उप-प्रबंधक पद से पदोन्नत कर प्रबंधक बना दिया गया है।

Exit mobile version