क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए 15 अप्रैल को होगा भारतीय टीम का चयन

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन 15 अप्रैल को मुंबई में होगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) की बैठक के बाद इसका निर्णय लिया गया।

टीम के चयन के लिए आखिरी तारीख 23 अप्रैल थी, लेकिन बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति उससे आठ दिन पहले ही 15 सदस्यीय दल की घोषणा करेगी। अब तक सिर्फ न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ही टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की है।

वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को होगा। पाकिस्तान से 16 जून को मुकाबला होगा। भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड से 25 मई और बांग्लादेश से 28 मई को कार्डिफ में वार्मअप मैच खेला जाएगा। भारत 1983 और 2011 में चैम्पियन बना था।

विराट कोहली अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आठ साल बाद फिर से चैम्पियन बनाना चाहेंगे।इस वर्ल्ड कप में कुल 46 दिन में 48 मैच खेले जाएंगे। इनमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शामिल हैं। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपने सफर की शुरुआत 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *