Ab Bolega India!

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी के बंधन में बंधे

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी के बंधन में बंध गए। 27 वर्षीय बुमराह टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ परिणय सूत्र में बंधे। बुमराह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

बुमराह ने ट्वीट कर कहा प्यार के साथ हमने एक साथ नई यात्रा की शुरुआत की है। हम दोनों के लिए आज का दिन काफी अहम है। हम अपनी शादी की खबर और अपनी खुशी साझा करने पर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी नवविवाहित जोड़े को अपनी शुभकामनाएं दी।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा नए सफर के लिए आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।बुमराह ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से हटने के लिए बीसीसीआई से इजाजत मांगी जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था। इसके अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 में भी नहीं खेले थे और उनका आगे के मैचों में भी खेलना तय नहीं है।

Exit mobile version