कोलकाता नाइटराइडर्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को हराया

Kolkata-Knight-Riders

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल-नौ के मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.सूर्यकुमार ने 49 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. उन्होंने यूसुफ पठान (27 गेंदों पर 36 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़े. आखिरी क्षणों में हालांकि मैच काफी रोमांचक बन गया था लेकिन ऐसे समय में आंद्रे रसेल (11 गेंदों पर 17 रन), आर सतीश (आठ गेंदों पर दस रन) और उमेश यादव (नाबाद सात रन) के छक्कों ने केकेआर की जीत सुनिश्चित की.

इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखी तथा 52 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली. उन्होंने स्टीवन स्मिथ (28 गेंदों पर 31 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े लेकिन तब भी टीम का स्कोर पहले 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर 100 रन था. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (12 गेंदों पर नाबाद 23) तथा एल्बी मोर्कल (नौ गेंदों पर 16 रन) ने स्लाग ओवरों में बड़े शाट खेले जिससे सुपरजायंट्स आखिरी पांच ओवरों में 60 रन बटोरने पांच विकेट पर 160 रन तक पहुंचने में सफल रहा.

केकेआर की यह पांच मैचों में चौथी जीत है जिससे उसके आठ अंक हो गए हैं और वह फिर से शीर्ष पर पहुंच गया है. पुणे को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा और उसके पांच मैचों में अब भी दो अंक हैं.कप्तान गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा पिछले मैचों की तरह केकेआर को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए. एल्बी मोर्कल ने उथप्पा को पारी की पहली गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया हालांकि तब भी इस ओवर में वह 15 रन लुटा गए. गंभीर रन आउट होकर पैवेलियन लौटे लेकिन सूर्यकुमार ने कुछ दमदार शॉट खेलकर पॉवरप्ले में बड़े बल्लेबाज की कमी महसूस नहीं होने दी.

मुंबई के रहने वाले इस युवा बल्लेबाज ने पहले एल्बी मोर्कल को निशाना बनाया और जब धोनी ने रविचंद्रन अश्विन को पॉवरप्ले में गेंद सौंपी तो उनके लगातार ओवरों पर छक्के जड़कर पहले छह ओवरों में स्कोर दो विकेट पर 59 रन पर पहुंचा दिया. इस बीच दूसरे छोर से साकिब अल हसन रन बनाने के लिये जूझते रहे. उन्होंने रजत भाटिया की गेंद पर बोल्ड होने से पहले नौ गेंदों पर तीन रन बनाये.  

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *