Ab Bolega India!

IPL-9 में आज धोनी और रोहित में मुकाबला

rohit-sharma-1

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और आईपीएल नौ में नयी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस की कप्तानी संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी के बीच इस ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के शनिवार को होने वाले उद्घाटन मैच में मुकाबला होगा.आईपीएल नौ के उद्घाटन मैच को बाम्बे हाईकोर्ट की मंजूरी मिल चुकी है. महाराष्ट्र में सूखे के कारण इस राज्य में आईपीएल मैचों में पानी को बर्बादी को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गयी थी लेकिन अदालत ने उद्घाटन मुकाबले पर कोई रोक नहीं लगायी है.

धोनी पिछले आठ सत्रों में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे थे लेकिन इस टीम को दो सत्रों के लिये निलंबित किये जाने के बाद वह नयी टीम पुणे से जुड़े हैं और उसकी कप्तानी संभाल रहे है.धोनी को अपनी नयी टीम के साथ साबित करना होगा कि चेन्नई के साथ उनका जादू नयी टीम के लिये भी बरकरार रहेगा. भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में ट्वंटी-20 विकप के सेमीफाइनल तक ले जाने वाले धोनी के सामने इस बार चुनौती कड़ी होगी.

चेन्नई को दो बार चैंपियन बना चुके धोनी पर सभी निगाहें रहेंगी कि वह पुणे की टीम को अपनी कप्तानी में कहां तक ले जा पाते हैं. धोनी के लिये अपनी नयी टीम को पुराने ढांचे में ढालना भी एक बड़ी चुनौती होगी. आठ साल तक एक टीम के साथ तालमेल रखने वाले धोनी को पुणे में शामिल अपने कुछ पुराने साथियों और नये साथियों के बीच नये सिरे से तालमेल बैठाना होगा.

दूसरी तरफ गत चैंपियन मुंबई की टीम अपने पुराने रंग रुप में लेकिन नये तेवरों के साथ आईपीएल में ताल ठोकने उतरेगी. मुंबई ने रोहित की कप्तानी में 2013 और 2015 में खिताब जीता है. मुंबई के साथ शुरुआती परेशानी उसके दिग्गज तेज गेंदबाज लसित मलिंगा की फिटनेस है जो चोट के कारण पहले पांच मैचों से बाहर रहेंगे. इसके बावजूद मुंबई की टीम में इतने अस-शस हैं जो दूसरी टीम को दहला सकते हैं.

मुंबई के कप्तान रोहित इस फॉर्मेट के जाने माने बल्लेबाज है जिन्होंने पिछले सत्र के फाइनल में मैच विजयी पारी खेली थी. रोहित के साथ इंग्लैंड के जोस बटलर, वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड और लेंडल सिमंस, अंबाटी रायुडू और पार्थिव पटेल, आलराउंडर हार्दिक पांड्या, युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ,दिग्गज आफ स्पिनर हरभजन सिंह और ओपनर उनमुक्त चंद है जो टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है.

मुंबई के विदेशी खिलाड़ियों में बटलर, पोलार्ड और सिमंस के अलावा कोरी एंडरसन ,मच्रेंट डी लांगे और मिशेल मैकक्लेनेगन और टिम साउदी शामिल हैं. इनमें बटलर,पोलार्ड और सिमंस का अंतिम एकादश में स्थान सुनिश्चित माना जा सकता है.बटलर ने विश्वकप में शानदार बल्लेबाजी की थी जबकि सिमंस ने अपनी एक लाजवाब पारी से सेमीफाइनल में भारत का दिल तोड़ा था.

पोलार्ड विश्व चैंपियन कैरेबिआई टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन वह चोट से उबरकर आईपीएल में वापसी कर रहे हैं. पोलार्ड इस फार्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं जो गेंद ,बल्ले और फील्डिंग से ही अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं.पुणे की टीम में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस और आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ शामिल हैं.

धोनी,फाफ डू प्लेसिस और स्मिथ अपने देश की ट्वंटी-20 टीमों के कप्तान भी हैं. पुणो के कोच स्टीफन फ्ले¨मग और धोनी के बीच चेन्नई के समय से जबर्दस्त तालमेल चला आ रहा है जो पुणे के लिये जादू का काम करेगा.भारतीय आफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन कप्तान धोनी के भरोसेमंद हथियार है. मिशेल मार्श , अजिंक्या रहाणो, रजत भाटिया और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी पुणे की टीम को मजबूती देंगे. धोनी के सामने यदि कोई सबसे बड़ी चुनौती होगी तो वह इस नयी टीम में तालमेल पैदा करने की होगी.

Exit mobile version