साल 2017 कोहली के लिए काफी अच्छा साबित हुआ. साल के अंत में फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों की सूची जारी की, जिसमें कोहली का नाम भी शामिल था. कोहली साल 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों में नंबर 1 पर रहे.भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने साल 2017 के अंत तक करीब 100.72 करोड़ रुपये कमाये.
उनकी कमाई का अहम हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी आता है. इसी साल के अंत में उन्होंने पूमा के साथ करार किया था, जिससे उनकी कमाई में काफी बढ़ौतर हुई. इसके अलावा वो टीम इंडिया के ग्रेड ए खिलाड़ी हैं और ग्रेड के खिलाड़ी होने की वजह से उनकी मैच फीस ज्यादा. इसके साथ ही उन्हें स्पेशल फंड भी मिलता है.
कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के कप्तान है. इसके लिए भी उन्हें फ्रेंचाईजी से मोटी रकम मिलती है.टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के अमीर क्रिकेटरों में होती है. उनके कई बिजनेस वेंचर्स हैं और इसके अलावा ब्रांड एंडोर्सरमेंट से काफी कमाई होती है.
सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के आईकन खिलाड़ी रहे हैं और अब बतौर मेंटर टीम के साथ जुड़े हैं. इसके अलावा इंडियन सुपर लीग की टीम केरला ब्लास्टर्स की ऑनरशिप भी ले रखी है. फोर्ब्स की सूची के मुताबिक सचिन ने साल 2017 के अंत तक 82.5 करोड़ रुपये कमाये. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2018 के लिए रीटेन कर लिया है.
धोनी इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान और खिलाड़ी रहे. भारतीय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में धोनी साल 2017 के अंत तक तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 63.77 करोड़ रुपये कमाये. कोहली और सचिन की तरह धोनी ने भी कई ब्रांड एंडोर्समेंट किये हैं, जिससे उनकी कमाई का अहम हिस्सा आता है.