भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरी बार बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर

सीएट टायर्स ने एक रंगारंग समारोह में सीएट क्रिकेट अवार्ड प्रदान किए. इसमें विराट कोहली, शिखर धवन, युवराज सिंह, राशिद खान, मयंक अग्रवाल जैसे कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. विराट कोहली सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, शिखर धवन वर्ष के अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज, मयंक अग्रवाल वर्ष के सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी, और शुभमान गिल सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 खिलाड़ी चुने गए.

इनके अलावा हरमनप्रीत कौर, क्रिस गेल, ट्रेंट बोल्ट भी सम्मानित किए गए.भारतीय कप्तान विराट कोहली को आज यहां वर्ष 2017-18 के लिये वर्ष का सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया और यह तीसरा अवसर है जबकि उन्होंने यह पुरस्कार हासिल किया. कोहली को इससे पहले वर्ष 2011-12 और 2013-14 में भी यह पुरस्कार मिला था.

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज जबकि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज चुना गया.वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को ‘पॉपुलर च्वाइस अवार्ड’ दिया गया.  वहीं भारतीय महिला टीम की आलराउंडर हरमनप्रीत कौर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल विश्व कप में खेली गयी नाबाद 171 रन की पारी को वर्ष की बेजोड़ पारी चुना गया.

मयंक अग्रवाल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी चुना गया. मयंक ने इस साल रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. मयंक ने  रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में 105.45 की औसत से 1160 रन बनाए, जिनमें 5 शतक शामिल हैं.

शुभमन गिल को सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 खिलाड़ी चुना गया. शुभमन गिल ने अंडर 19 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. शुभमन ने आईपीएल 2018 में कोलकाता की टीम के लिए  खेलते हुए भी कई बार प्रभावी पारियां खेली थीं.

अन्य पुरस्कारों में अफगानिस्तान के राशिद खान को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज का पुरस्कार मिला जबकि अपने जमाने के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर को जीवनपर्यंत उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *