Ab Bolega India!

ग्रोइन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हुए भारतीय कप्तान लोकेश राहुल

भारतीय कप्तान लोकेश राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले ग्रोइन की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए।सीरीज के लिए भारत के उप कप्तान बनाए गए ऋषभ पंत अब राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाया गया है।

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी पूरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं।नेट पर बल्लेबाजी करते हुए उनके दाएं हाथ में चोट लगी थी।भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा टीम इंडिया के कप्तान लोकेश राहुल दाईं ग्रोइन में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि कुलदीप यादव कल शाम नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दाएं हाथ में चोट लगने के कारण टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाया है।चयन समिति ने राहुल और कुलदीप की जगह किसी वैकल्पिक खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है। ये दोनों क्रिकेटर अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे जहां मेडिकल टीम उनका आकलन करेगी और भविष्य के उपचार पर फैसला करेगी।

माना जा रहा है कि बृहस्पतिवार को सीरीज के पहले मैच में इशान किशन के साथ रुतुराज गायकवाड़ को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है।इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अदद टीम तैयार करने के लिए भारत दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में नए और पुराने कई खिलाड़ियों को परखने की कोशिश करेगा।

भारत ने अभी लगातार 12 मैच जीते हैं और वह लगातार 13वां टी-20 जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास करेगा। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मुख्य उद्देश्य हालांकि अक्टूबर में होने वाले विश्व कप के लिए टीम तैयार करना होगा। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका से बेहतर प्रतिद्वंद्वी नहीं हो सकता है जिसने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है।

ऋषभ पंत और टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। पंत अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे जबकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक आईपीएल की अपनी फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी।

Exit mobile version