भारतीय महिलाओं ने तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 15 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। भारतीय महिला टीम ने छह विकेट पर 199 रन बनाये। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 49.1 ओवर में 184 रन पर आउट हो गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20.5 ओवर में तीन विकेट 52 रन पर गंवा दिये थे। कृष्णामूर्ति (71) और हरमनप्रीत कौर (19) ने चौथे विकेट के लिये 51 रन जोड़कर पारी को संभाला। कृष्णामूर्ति ने सिर्फ 79 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके लगाये। देविका वैद्य ने 45 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये जबकि झूलन गोस्वामी ने 16 गेंद में 18 रन जोड़े।
वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही लेकिन मध्यक्रम में तीन बल्लेबाज रन आउट हो गए। काइसिया नाइट (55) और हेली मैथ्यूज (44) ने सर्वाधिक रन बनाये। यह सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है लिहाजा 3-0 से जीतने पर भारत को दो अंक मिले।