भारत-वेस्टइंडीज के बीच 24 अक्टूबर को होने वाला दूसरा वनडे इंदौर की जगह विशाखापत्तनम में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने होल्कर स्टेडियम से मैच को डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया।
बीसीसीआई ने मुफ्त पास विवाद के बाद यह निर्णय लिया। पांच वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में 21 अक्टूबर को खेल जाएगा।बीसीसीआई और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के बीच मुफ्त पास वितरण को लेकर विवाद चल रहा था। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, किसी स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता के 10 फीसद टिकट ही मुफ्त में बांटे जा सकते हैं।
डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता 50 हजार है।होल्कर स्टेडियम की क्षमता करीब 27,000 दर्शकों की है। ऐसे में एमपीसीए अधिकतम 2,700 मुफ्त टिकट बांट सकता है। इससे पहले एमपीसीए सचिव ने कहा था कि स्टेडियम के पवेलियन ब्लॉक में करीब 7,200 सीटें हैं, इसलिए हम 720 टिकट ही बांट सकते हैं। विवाद नहीं सुलझने के बाद बीसीसीआई ने मैच को शिफ्ट कर दिया।