पहले टी-20 मैच में भारत ने विंडीज को 5 विकेट से हराया

भारत ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार पांचवां टी-20 मुकाबला जीत लिया। पिछली बार श्रीलंका ने इसी साल मार्च में भारत को हराया था। उसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को तीन और श्रीलंका को एक मैच में हराया।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 109 रन बनाए। फैबियन एलन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। यह उनका डेब्यू टी-20 है। कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

दिनेश कार्तिक 31 और क्रुणाल पंड्या 21 रन बनाकर नॉट आउट रहे।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर रोहित शर्मा छह रन बनाकर पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। उन्हें ओशाने थॉमस ने विकेटकीपर रामदीन के हाथों कैच आउट कराया।

थॉमस ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर शिखर धवन को बोल्ड कर दिया। धवन आठ गेंद में तीन रन ही बना सके।छठे ओवर की चौथी गेंद पर ब्रैथवेट ने ऋषभ पंत (1) को पवेलियन भेज दिया। पंत ने अपनी पारी में चार गेंदों का सामना किया। उनके बाद ब्रैथवेट ने लोकेश राहुल को भी आउट किया।

राहुल ने 22 गेंद पर दो चौके की मदद से 16 रन बनाए। इसके बाद मनीष पांडेय और कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। मनीष 19 रन बनाकर पिएरे की गेंद पर आउट हुए।छठे ओवर की चौथी गेंद पर ब्रैथवेट ने ऋषभ पंत (1) को पवेलियन भेज दिया। पंत ने अपनी पारी में चार गेंदों का सामना किया।

उनके बाद ब्रैथवेट ने लोकेश राहुल को भी आउट किया। राहुल ने 22 गेंद पर दो चौके की मदद से 16 रन बनाए। इसके बाद मनीष पांडेय और कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। मनीष 19 रन बनाकर पिएरे की गेंद पर आउट हुए।उमेश यादव ने भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की।

उन्होंने अपने पहले ओवर में आठ रन दिए। पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उमेश ने रामदीन को आउट कर दिया। रामदीन दो रन बनाकर कार्तिक को कैच थमा बैठे। चौथे ओवर में शाई होप (14 रन) को राहुल ने रन आउट कर दिया। उनके बाद बुमराह ने शिमरॉन हेटमेयर (10) को पवेलियन भेज दिया। विंडीज ने पहले पावरप्ले में तीन विकेट पर 31 रन बनाए।

दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने कीरन पोलार्ड को पवेलियन भेजा। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट था। पोलार्ड 14 रन बनाकर मनीष को कैच थमा बैठे। क्रुणाल और पोलार्ड आईपीएल में एक साथ मुंबई इंडियंस में खेलते हैं। वहीं, डेरेन ब्रावो (5) रन बनाकर धवन को कैच दे बैठे। कुलदीप ने रोवमन पॉवेल (4) और कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट (4) को आउट किया।

भारतीय टीम ने अब तक घरेलू मैदानों पर 34 टी-20 मैच खेले हैं। यह पहला मौका था जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतिम एकादश में नहीं हैं। उनकी जगह कार्तिक ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। धोनी के साथ-साथ नियमित कप्तान विराट कोहली भी टीम में नहीं हैं।

भारतीय टीम के लिए क्रुणाल पंड्या और खलील अहमद ने डेब्यू किया। खलील इस सितंबर में हुए एशिया कप के दौरान पहली बार भारतीय टीम के लिए खेले थे। वहीं, विंडीज के लिए ओशाने थॉमस, खेरी पिएरे और फैबियन एलन ने पहला टी-20 खेले।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *