भारत ने श्रीलंका को आखिरी वनडे में हराया, श्रीलंका में पहली बार 5-0 से किया क्लीन स्वीप

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने वनडे सीरीज 5-0 से जीत ली। ये पहला मौका है जब भारत ने श्रीलंका में पांच मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। आखिरी मैच में श्रीलंका की पूरी टीम 238 रन पर आउट हो गई थी। जवाब में भारत ने 46.3 ओवर में 239 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मैच में शानदार बॉलिंग करने वाले भुवनेश्वर कुमार मैन ऑफ द मैच, तो वहीं जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द सीरीज बने।मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मेजबान श्रीलंका की पूरी टीम 49.4 ओवर में 238 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस सीरीज में ये उसका हाइएस्ट स्कोर रहा।श्रीलंकाई टीम एक समय तीन विकेट पर 185 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसने आखिरी 7 विकेट केवल 53 रन जोड़कर गंवा दिए।

मेजबान टीम के लिए लाहिरू थिरिमाने (67), एंजेलो मैथ्यूज (55) और उपुल थरंगा (48) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने वनडे करियर की बेस्ट बॉलिंग करते हुए 5/42 विकेट लिए। बुमराह को 2/45 विकेट मिले।जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 29 रन तक दो विकेट गिर गए।

तीसरे विकेट के लिए मनीष पांडेय और विराट कोहली ने 99 रन जोड़कर भारत को मुसीबत से निकाला और मजबूती दी।इसके बाद चौथे विकेट के लिए केदार जाधव ने कप्तान के साथ मिलकर 109 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम की जीत तय कर दी।विराट कोहली (110) और एमएस धोनी (1) नॉट आउट लौटे। श्रीलंका की ओर से चारों विकेट अलग-अलग बॉलर्स ने लिए।

वनडे हिस्ट्री में भारत ने छह बार 5-0 से क्लीन स्वीप किया है। इनमें से दो बार उसने विदेशी धरती पर 5-0 से सीरीज जीती हैं।ये पहला मौका है जब भारत ने श्रीलंका की धरती पर 5-0 से क्लीन स्वीप किया है, वहीं ओवरऑल ये विदेश में 5-0 से भारत की दूसरी जीत है।इससे पहले टीम इंडिया ने विराट की कप्तानी में ही साल 2013 में जिम्बाब्वे को 5-0 से हराया था।

घरेलू धरती पर टीम इंडिया 4 बार 5-0 से क्लीन स्वीप कर चुकी है। इस दौरान उसने इंग्लैंड (2008-09), न्यूजीलैंड (2010-11), इंग्लैंड (2011-12) और श्रीलंका (2014-15) को हराया था।मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए सेन्चुरी लगाई। ये उनके करियर की 30वीं सेन्चुरी रही।

विराट अब वनडे हिस्ट्री में मोस्ट सेन्चुरी लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोन्टिंग (30 सेन्चुरी) की बराबरी कर ली।विराट ने वनडे करियर के 194th मैच में 30वीं सेन्चुरी लगाई। वहीं पोन्टिंग ने 375 मैच खेलकर इतनी सेन्चुरी लगाईं थी।वनडे हिस्ट्री में सबसे ज्यादा सेन्चुरी लगाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंडुलकर के नाम पर हैं। जिन्होंने 463 वनडे में 49 सेन्चुरी लगाई थीं।

मैच में भारत की ओर से केदार जाधव ने शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई। वे 73 बॉल पर 63 रन बनाकर आउट हो गए।उन्होंने अपने 50 रन 52 बॉल पर पूरे किए थे। ये उनके वनडे करियर की दूसरी फिफ्टी रही। पहली फिफ्टी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगाई थी।मैच में चहल की बॉल पर धनंजय को स्टम्पिंग करते ही धोनी ने स्टम्पिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। ये वनडे करियर में उनकी 100वीं स्टम्पिंग थी। स्टम्पिंग के मामले में सेन्चुरी लगाने वाले वे दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं।

इसके अलावा वे दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे स्टम्पिंग करने वाले कीपर भी बन गए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं, जिन्होंने वनडे करियर में 99 स्टम्पिंग की थीं।ये लगातार दूसरा मैच है जिसमें धोनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले सीरीज के चौथे वनडे में नॉटआउट रहते हुए उन्होंने वनडे हिस्ट्री में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहने का रिकॉर्ड बनाया था।

पिछले मैच में धोनी वनडे करियर में 73वीं बार नॉटआउट लौटे थे। ऐसा करते ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के शॉन पोलाक और श्रीलंका के चामिंडा वास (72-72 बार) को इस मामले में पीछे छोड़ दिया था।टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और केवल 14 रन पर पहला विकेट गिर गया।

मेजबान टीम को पहला झटका तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर लगा, जब निरोशन डिकवेला (2) को भुवनेश्वर कुमार ने अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।थोड़ी देर बाद ही भुवी ने दूसरा झटका भी दे दिया। जब 6.2 ओवर में दिलशान मुनावीरा (4) उनकी बॉल पर विराट को कैच दे बैठे।तीसरा विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला। जब 9.2 ओवर में कप्तान उपुल थरंगा (48) को धोनी ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 63 रन था। थरंगा ने 34 बॉल की इनिंग में 9 चौके लगाए।

चौथे विकेट के लिए टीम इंडिया को अगले 29 ओवर इंतजार करना पड़ा। इस विकेट के लिए थिरिमाने और मैथ्यूज ने 122 रन की पार्टनरशिप की। लेकिन इसके बाद 9 रन के अंदर ही दोनों बैट्समैन आउट हो गए।श्रीलंका को चौथा झटका भी भुवनेश्वर कुमार ने दिया, जब 38.5 ओवर में उन्होंने थिरिमाने (67) को बोल्ड कर दिया। उस वक्त टीम का स्कोर 185 रन था।

कुलदीप यादव ने मेजबान टीम को पांचवां झटका दिया, 41.1 ओवर में उनकी बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज (55) को धोनी ने कैच कर लिया।छठा विकेट वानिदु हसरंगा का रहा, जो 42.6 ओवर में 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें युजवेंद्र ने रन आउट कर दिया।मैच में श्रीलंकाई बैट्समैन लाहिरू थिरिमाने ने शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई। वे 102 बॉल पर 67 रन बनाकर आउट हुए।

ये उनके वनडे करियर के 110वें मैच में 18वीं फिफ्टी रही। उन्होंने अपने 50 रन 83 बॉल पर पूरे किए थे।जब वे बैटिंग करने आए थे तब 40 रन पर दो विकेट गिर चुके थे, थोड़ी देर बाद ही तीसरा विकेट भी गिर गया। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए उन्होंने 122 रन की पार्टनरशिप की।

श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने भी फिफ्टी लगाई। वे 98 बॉल पर 55 रन बनाकर आउट हो गए।उन्होंने अपने 50 रन 79 बॉल पर पूरे किए थे। ये उनके वनडे करियर की 35वीं फिफ्टी रही, जो उन्होंने 192वें मैच में लगाई।उन्होंने 3 विकेट पर 63 रन जैसे मुश्किल हालात से टीम को निकाला और 185 रन का स्कोर होने के बाद आउट हुए।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *