आर. अश्विन (8/4) की घातक बॉलिंग की बदौलत भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने जीत के लिए जरूरी 83 रन 13.5 ओवर्स में बना लिए। रोहित शर्मा 13 रन पर आउट हुए। शिखर धवन (46) और रहाणे (22) नॉट आउट रहे।
छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका रोहित के रूप में लगा।रोहित शर्मा (13) रन पर आउट हुए, लेकिन रांची में फिफ्टी लगाने वाले शिखर धवन (46*) ने एक बार फिर अपने बल्ले की चमक दिखाई।रोहित का विकेट 29 रन पर गिरने के बाद धवन ने अजिंक्य रहाणे (22*) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाने का काम किया।धवन ने अपनी 46 बॉल की पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। रहाणे ने 24 बॉल में एक चौका जड़ा।
भारत को 37 बॉल शेष रहते जीत मिली। यह बॉल की संख्या के लिहाज से भारत की अब तक सबसे बड़ी जीत है।4 विकेट लेने वाले अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।इससे पहले आर. अश्विन (8 रन देकर 4 विकेट) और सुरेश रैना (6 रन देकर 2 विकेट) की घातक बॉलिंग की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को सिर्फ 82 रन पर आउट कर दिया।टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। धोनी ने पहला ओवर आर. अश्विन से कराया।
दूसरे मैच की तरह अश्विन यहां भी कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे।ओपनर बैट्समैन डिकवेला को अश्विन की बॉल पर धोनी ने स्टंप किया, जबकि दिलशान LBW आउट हुए।दूसरा ओवर आशीष नेहरा ने फेंका। इसके बाद आर. अश्विन ने अगले ओवर में चांडीमल (8) को पांड्या के हाथों कैच आउट कराया।नेहरा ने सिरिवर्दना को 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया।श्नाका (19) और परेरा (12) को छोड़कर कोई भी श्रीलंकाई बैट्समैन दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
भारत और श्रीलंका ने टी-20 में अब तक 9 मुकाबले खेले हैं।इसमें से 5 टीम इंडिया, जबकि 4 मैच श्रीलंका के नाम रहे हैं।भारत की जीत का अंतर 50 फीसदी से अधिक हो गया है।अब इंग्लैंड को छोड़कर हर टीम के खिलाफ भारत की जीत का परसेंट 50 से ज्यादा हो गया है।