इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर सीरीज 5-1 से जीती

शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन बॉलिंग के बाद कैप्टन विराट कोहली (129*) की 35वीं सेंचुरी की मदद से भारत ने द.अफ्रीका को छठे वनडे में आठ विकेट के हराकर सीरीज 5-1 से जीत ली। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया द.अफ्रीका को उसके घर में सिर्फ पांच बार ही हरा पाई थी। इस सीरीज में उसने पांच जीत मात्र 16 दिन में हासिल कर ली। इस तरह भारत की यह अफ्रीका में 10वीं जीत है।

इस जीत के साथ ही भारत ने पाक की बराबरी भी कर ली। पाक ने भी द.अफ्रीका को उसके घर में 10 बार हराया। द.अफ्रीका को सबसे ज्यादा 20 बार ऑस्ट्रेलिया ने उसके घर में मात दी है। टीम इंडिया ने सेंचुरियन के अपने पसंदीदा मैदान पर मेजबान टीम को पहले तो 46.5 ओवर में 204 रन पर समेटा और बाद में जरूरी रन 32.1 ओवर में 2 विकेट पर बना लिए।

सीरीज के छह मैचों में यह चौथा मौका है, जब अफ्रीकी टीम ऑलआउट हुई है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीन पर एक सीरीज में पांच वनडे जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया। भारत इससे पहले श्रीलंका और जिम्बाब्वे में एक सीरीज में पांच मैच जीता चुका है।इस सीरीज में पहली बार मैदान पर उतरे गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (4/52) के साथ ही जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल (2-2 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली।

जिसके दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 46.5 ओवर में 204 रनों पर समेट दिया। भारत की ओर से कुलदीप और हार्दिक ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में भारत ने 32.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर धमाकेदार जीत को अंजाम दिया।सीरीज में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के लिए चाकू नाम मशहूर हुआ है। चहल के CHA और कुलदीप के KU को मिलाकर चाकू (CHAKU) नाम बना है।

दोनों ने मिलकर सीरीज में कुल 33 (कुलदीप 17 और चहल 16) विकेट लिए हैं।35वें वनडे शतक के साथ विराट अब सचिन तेंडुलकर के 49 शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज 14 शतक दूर रह गए हैं। विराट ने इस सीरीज का तीसरा और साउथ अफ्रीका दौरे में चौथा शतक जड़ा। विराट को ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के अवॉर्ड से नवाजा गया। महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट में 600 कैच पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे विकेट कीपर बने।

इस सीरीज के एक मैच में 4 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने शार्दुल।विराट कोहली के वनडे में 100 मैच पूरे हो गए हैं। ऐसा करने वाले भारत के अब तक के छठवे क्रिकेटर बने। उन्होंने इस सीरीज में 3 सेंचुरी लगाई। साथ ही 35वां शतक जमाकर सीरीज में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले कप्तान बने। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली 15वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। 9588 रन बना एबी डिविलियर्स (9577) को भी पीछे छोड़ा।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *