इंदौर में 8 से 12 अक्टूबर को ही होगा भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट

india-a-vs-aus-a-1473588144

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम क्रिक्रेट टेस्ट मैच 08 अक्टूबर को निर्धारित समय और तय कार्यक्रम पर ही शुरू होगा.इसकी पुष्टि मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ(एमपीसीए) ने की है.एमपीसीए के सचिव  मिलिंद कनमड़ीकर ने इंदौर के क्रिक्रेट दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच स्थानीय महारानी उषा राजे होलकर स्टेडियम में 8 से 12 अक्टूबर तक खेला जायेगा.यह मैच सुबह साढे नौ बजे शुरू होगा.कनमडीकार ने बताया कि एमपीसीए ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच की तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत-न्यूजीलैंड का मैच बीसीसीआई करवा रहा है और बोर्ड ने हमें ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है कि मैच नहीं होगा.

एमपीसीए के सचिव ने बताया इस मैच के लिए भारत-न्यूजीलैंड की टीमे बुधवार शाम करीब चार बजे  कोलकाता से चार्टर प्लेन से रवाना होकर साढ़े छह बजे इंदौर के देवी अहिल्या होलकर विमानतल पर आएंगी और यहां से टीमें होटल रेडिसन में पहुंचेंगी.उन्होंने बताया कि यह दोनो टीमें छह और सात अक्टूबर को अभ्यास करेगी और आठ से बारह अक्टूबर तक देश का 502वां क्रिकेट टेस्ट मैंच खेलेगी.

उल्लेखनीय है कि लोढा समिति द्वारा बीसीसीआई के बैंक अकाउंट फ्रीज करने और बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के बयानों के बाद इंदौर में पिछले दो दिनों से ही अफवाहों का दौर चलता रहा कि भारत-न्यूजीलैड का तीसरा टेस्ट मैच और सभी   एकदिवसीय मैच रद्द हो सकते हैं.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *