भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करेगी। दौरे में उसे आयरलैंड से 2 टी-20, इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। उसका पहला मैच 27 जून को मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर आयरलैंड से होगा। आयरलैंड से उसका दूसरा टी-20 29 जून को होना है।
टीम इंडिया अब तक 99 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुकी है। यानी वह अपना 100वां टी-20 मैच आयरलैंड से खेलेगी।अंतिम एकादश में लोकेश राहुल का चयन तय माना जा रहा है। यही वजह है कि मध्यक्रम में सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और मनीष पांडेय के बीच प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद होगी।
विराट कोहली, रैना का इस्तेमाल टीम के छठे गेंदबाज के तौर पर कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका में उनका इस्तेमाल तीसरे नंबर पर उतारकर पिंच हिटर के रूप में किया गया था। विराट शानदार फार्म में चल रहे कार्तिक को भी बाहर नहीं रखना चाहेंगे। ऐसे में 8 टी-20 मैच में 85 की औसत से 255 रन बनाने वाले मनीष पांडेय को बाहर बैठना पड़ सकता है।
गेंदबाजी में विराट कलाई के दोनों स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को यहां की स्थिति से सामंजस्य बिठाने का मौका दे सकते है। जसप्रीत बुमराह और भुवेश्वर कुमार भारतीय पेस बैटरी की अगुआई कर सकते हैं।
आयरलैंड की टीम में सिर्फ कप्तान गैरी विल्सन, पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड और ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ही ऐसे हैं, जिन्हें भारत के खिलाफ टी-20 मैच खेलने का अनुभव है। हालांकि उसके 31 वर्षीय ऑफ स्पिनर सिमरनजीत पर भी सबकी नजर होगी। सिमरनजीत का जन्म भारत के पंजाब में हुआ है।
टीमें:– भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, केएल राहुल, मनीष पांडेय, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।
आयरलैंडः पॉस स्टर्लिंग, विलियम पोटरफील्ड, एंडी बॉलबिरनी, सिमरनजीत सिंह, गैरी विल्सन (कप्तान), केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट थाम्पसन, स्टुअर्ट पोएंटर, जॉर्ज डॉकरेल, बोएद रैनकिन, जोशुआ लिटिल।