भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर बनाए 110 रन अभी 84 रनों की और जरुरत

इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने दूसरी पारी में 36 ओवर में 5 विकेट खोकर 110 रन बना लिए। जीत के लिए अभी उसे 84 रन की और जरूरत है। कप्तान विराट कोहली 43 और दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत की ओर से मुरली विजय 6 और अंजिक्य रहाणे 2, जबकि शिखर धवन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन 13-13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2, बेन स्टोक्स, सैम कुरेन और जेम्स एंडरसन ने 1-1 विकेट लिए।इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी में सैम कुरेन टॉप स्कोरर रहे।

8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुरेन ने 65 गेंद में 63 रन बनाए। उन्होंने 54 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 8वें विकेट के लिए आदिल रशीद के साथ मिलकर 48 रन जोड़े। भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 5, रविचंद्रन अश्विन ने 3 और उमेश यादव ने 2 विकेट लिए। इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।

उसकी पहली पारी 287 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने पहली पारी में 274 रन बनाए।विराट कोहली इस टेस्ट में अब तक 301 गेंदें खेल चुके हैं। इंग्लैंड में भारतीय कप्तान द्वारा किसी एक टेस्ट में गेंदें खेलने के मामले में वे तीसरे नंबर पर हैं। मंसूर अली खान पटौदी पहले और सौरव गांगुली दूसरे नंबर पर हैं।

पटौदी ने 1967 में लीड्स में हुए मैच में 554, जबकि गांगुली ने 2002 में नॉटिंघम में 308 गेंदें खेलीं थीं।इंग्लैंड की दूसरी पारी में इशांत शर्मा ने एक ओवर में 3 विकेट लिए। लंच से पहले 31वें ओवर में उन्होंने दूसरी गेंद पर बेयरस्टो, चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स को आउट किया। इसके बाद लंच हो गया।

लंच के बाद ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत ने बटलर का विकेट लिया। इशांत एजबस्टन के इस मैदान में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले कपिल देव (1979 में 5/146) और चेतन शर्मा (1986 में 6/58) अपने नाम यह उपलब्धि कर चुके हैं।

इशांत के टेस्ट में 244 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले, कपिल देव, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, बिशन सिंह बेदी, बीएस चंद्रशेखर और जवागल श्रीनाथ टेस्ट में 200 से ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि इस सूची में इशांत के अलावा अश्विन ही हैं, जो मौजूदा समय में खेल रहे हैं।

सैम कुरेन ने गुरुवार को टेस्ट में 4 विकेट लिए थे। वे ऐसा करने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा क्रिकेटर बने। कुरेन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। 20 साल 61 दिन के कुरेन ने जैसे ही अपना 50वां रन पूरा किया, वे सबसे कम उम्र में अर्धशतक जमाने वाले इंग्लैंड के चौथे बल्लेबाज बन गए। इंग्लैंड के लिए डेनिस कैम्पटन, जैक क्रोफोर्ड और हसीब हमीद उनसे कम उम्र में अर्धशतक जमा चुके हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *