चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन 87.5 ओवर में नौ विकेट पर 250 रन बनाए। पुजारा ने सात चौके और दो छक्के की मदद से 246 गेंदों में 123 रन बनाए। वे दिन की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए।
पुजारा ने टेस्ट में अपने 5000 रन भी पूरे किए। वे 16 या उससे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले 10वें भारतीय हैं। वे टेस्ट में 5000 रन बनाने वाले 12वें भारतीय बने। उन्होंने अपने 65वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की।
चेतेश्वर पुजारा ने छक्का मारकर अपने 5000 टेस्ट रन पूरे किए। उनसे पहले सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, दिलीप वेंगसरकर, विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, गुंडप्पा विश्वनाथ, कपिल देव 5000 से ज्यादा टेस्ट रन बना चुके हैं।
उन्होंने अपना 16वां टेस्ट शतक भी लगाया। उनसे पहले नौ भारतीय 16 या उससे ज्यादा टेस्ट शतक लगा चुके हैं। सचिन तेंडुलकर ने 51, राहुल द्रविड़ ने 36, सुनील गावस्कर ने 34, विराट कोहली ने 24, वीरेंद्र सहवाग ने 23, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 22, दिलीप वेंगसरकर और वीवीएस लक्ष्मण ने 17-17 और सौरव गांगुली ने 16 टेस्ट शतक लगाए हैं।
पुजारा ने इस मैच में भारतीय पारी को भी संभाला। पुजारा जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब भारत ने केवल मैच की नौ गेंदें खेली थीं और स्कोर तीन रन ही था। वे नौवें विकेट के रूप में जब आउट हुए, तब तक टीम इंडिया का स्कोर 250 रन हो चुका था।