भारत 31 जनवरी से 12 फरवरी तक 9 अलग-अलग केंद्रों पर नेत्रहीनों के टी20 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा और पाकिस्तान की टीम भी इसमें हिस्सा लेगी।मुख्य अतिथि और पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में जारी कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेल जाएगा जबकि फाइनल बेंगलुरू में होगा।
भारत में नेत्रहीनों के क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जीके महंतोश ने संवाददाताओं को बताया कि टूर्नामेंट का बजट 24 करोड़ 50 लाख रुपये है। वेंगसरकर ने इस दौरान आयोजकों को सभी मैच मुंबई में क्रिकेट क्रिकेट संघ (एमसीए) की मेजबानी में कराने के लिए आमंत्रित किया। वेंगसरकर एमसीए के उपाध्यक्ष हैं।
उन्होंने कहा एमसीए सभी मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है। हमारे पास दक्षिण मुंबई में चार मैदान हैं (जहां मैच खेले जा सकते हैं)। यह हमारी ओर से (नेत्रहीनों के क्रिकेट को) छोटा सा योगदान होगा। वेंगसरकर ने कहा राहुल द्रविड़ इसके ब्रांड दूत हैं। मैं बड़ी सफलता की कामना करता हूं।
पाकिस्तानी टीम के खेलने के बारे में पूछने पर महंतेश ने कहा कि वे दिल्ली पहुंचेंगे और वहीं मैच खेलेंगे। टीम बाकी मैच सिर्फ बेंगलुरू में खेलेगी।टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमें इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल हैं। मैचों का आयोजन दिल्ली, मुंबई, फरीदाबाद, गुजरात, कोच्चि, भुवनेश्वर, आंध्र प्रदेश और बेंगलुरू में किया जाएगा।