मेलबर्न टी-20 जीत कर सीरीज जीतना चाहेगा भारत

australia-and-india

भारत और ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-0 की अजेय स्थिति कायम करना चाहेगा। भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से हराते हुए 1-0 की बढ़त हासिल की थी। भारत को हालांकि इससे पहले खेले गए पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-4 की शर्मनाक हार मिली थी।
एडिलेड में भारत ने तीन विकेट पर 188 रन बनाने के बाद मेजबान टीम को 151 रनों पर ढेर कर दिया था। बल्लेबाजी में भारत के लिए विराट कोहली चमके थे और गेंदबाजी में किशोर जसप्रीत बूमराह और रवींद्र जडेजा ने उम्दा प्रदर्शन किया था।भारत को एक बार फिर अपने शीर्ष क्रम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। एडिलेड में शिखर धवन नाकाम रहे थे लेकिन एकदिवसीय सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले धवन कभी भी फॉर्म में आ सकते हैं।

रोहित अपने जीवन के सबसे अच्छे फार्म में हैं और एडिलेड में 31 रनों की तूफानी पारी के साथ उन्होंने भारत को तेज रफ्तार दी थी। सुरेश रैना ने उपयोगी 41 रन बनाए थे लेकिन वह अपनी छवि के अनुरूप तेज बल्लेबाजी नहीं कर सके थे।युवराज सिंह को मौका नहीं मिला था। इस बार युवराज बल्लेबाजी का मौका हासिल करने के बाद खुलकर हाथ दिखाना चाहेंगे क्योंकि वह इस सीरीज के माध्यम से टी-20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं।

कुल मिलाकर भारत ने बेहतरीन हरफनमौला खेल की बदौलत जीत हासिल की थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर और एरॉन फिंच ने जिस तरह की शुरुआत की थी, उसे देखकर लगा था कि मैच भारत के हाथ से निकल सकता है।मेलबर्न में भारत को फिंच, वार्नर के अलावा कप्तान स्टीवन स्मिथ और हरफनमौला शेन वॉटसन से सावधान रहना होगा। वार्नर, फिंच और वॉटसन के पास आईपीएल में खेलने का अनुभव है और इसकी बदौलत वे भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं।

टीमें (संभावित) :ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरॉनव फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, क्रिस लयन, ट्रेविस हेड, शेन वाटसन, जेम्स फॉल्कनर, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), जॉन हेस्टिंग्स, नाथन लॉयन, कैमरन वॉयस, शॉन टेट।

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *