पांचवें वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 35 रन से हराया

भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवे और आखिरी वनडे में 35 रन से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला टीम इंडिया के लिए सही साबित नहीं हुआ था। 18 रन पर 4 विकेट खोने के बाद रायडू और शंकर ने टीम को सहारा दिया।

बाद में केदार जाधव और हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 252 रन तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। 35 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद विलियम्सन और लैथम ने पारी को संभाला।

बाद में जिमी नीशाम ने भी कोशिश की लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की तरफ से शमी और पांड्या ने 2-2 जबकि चहल ने 3 विकेट लिए।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *