भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवे और आखिरी वनडे में 35 रन से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला टीम इंडिया के लिए सही साबित नहीं हुआ था। 18 रन पर 4 विकेट खोने के बाद रायडू और शंकर ने टीम को सहारा दिया।
बाद में केदार जाधव और हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 252 रन तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। 35 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद विलियम्सन और लैथम ने पारी को संभाला।
बाद में जिमी नीशाम ने भी कोशिश की लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की तरफ से शमी और पांड्या ने 2-2 जबकि चहल ने 3 विकेट लिए।