भारतीय कप्तान मिताली का खेल पर बयान

Mithali-raj

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का मानना है कि यदि उनके मैचों का नियमित तौर पर टेलीविजन पर प्रसारण किया जाता है तो उनकी खिलाड़ी भी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की तरह लोकप्रिय हो सकती हैं। भारतीय महिला टीम ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया में जनवरी में टी20 में ऐतिहासिक जीत के बाद उन्होंने घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका को वनडे और टी20 श्रृंखला में हराया।

मिताली से पूछा गया कि क्या महिला क्रिकेटरों को भी सानिया और साइना जैसी लोकप्रियता मिल सकती है, उन्होंने कहा, ‘यदि हमारे मैचों का टेलीविजन पर प्रसारण होता है तो ऐसी संभावना है। इससे खिलाड़ियों को निजी तौर पर कई ब्रांड और कारपोरेट प्रायोजक मिलेंगे। यदि कुछ मैचों ही प्रसारण होता है तो फिर कोई आपके खेल का अनुसरण नहीं करेगा जैसे कि ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद श्रीलंका श्रृंखला का सीधा प्रसारण नहीं किया गया है जबकि हमने उसमें अच्छा प्रदर्शन किया। यदि ऐसी स्थिति रही तो चीजों में सुधार नहीं होगा।’ 

भारतीय कप्तान ने कहा कि विश्व टी20 भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का अच्छा मौका है। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘हमने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और ऐसे में लोगों की उम्मीदें बढ़ गयी है। यह महत्वपूर्ण है कि हम इस मंच का उपयोग भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये करें क्योंकि यह बेहतरीन अवसर है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *