एकमात्र टी-20 में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को एक टी-20 मैच में भी हरा दिया। बुधवार रात खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत मिली। मेहमान टीम ने इस टूर पर मेजबान टीम का पूरी तरह से सफाया कर दिया। ये इस टूर पर टीम इंडिया की लगातार नौवीं जीत थी, और इसके साथ ही उसने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया। भारतीय टीम ने इस टूर पर तीनों फॉर्मेट में मेजबान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया।

उसने टेस्ट सीरीज 3-0 से, वनडे सीरीज 5-0 से और टी-20 मैच 1-0 से जीत लिया।भारतीय टीम ने टूर के दौरान खेले गए सभी नौ मैच जीत लिए और श्रीलंका का 9-0 से सफाया कर दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया विदेशी धरती पर एक ही सीरीज में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 9-0 से क्लीन स्वीप करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।

इससे पहले तीनों फॉर्मेट में लगातार नौ मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया थी। जिसने साल 2009-10 में पाकिस्तान को 9-0 से हराया था। लेकिन ये रिकॉर्ड उसने घरेलू धरती पर बनाया था। इस टी-20 मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 170 रन बनाए। जिसमें दिलशान मुनावीरा ने 53 तो प्रियंजन ने 41* रन की इनिंग खेली।

जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 22 रन पर रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट खो दिया। इसके बाद 42 रन पर लोकेश राहुल आउट हो गए।तीसरे विकेट के लिए विराट और मनीष पांडेय ने 119 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम की जीत तय कर दी। हालांकि जीत से 10 रन पहले विराट आउट हो गए।

टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया।मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए टी-20 करियर की 17वीं फिफ्टी लगाई।वे 54 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इनिंग में उन्होंने 7 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।विराट जब बैटिंग करने आए थे तब 22 रन पर भारत का पहला विकेट गिर गया था, इसके बाद उन्होंने लोकेश के साथ 22 रन जोड़े।

लोकेश के आउट होने के बाद विराट ने चौथे विकेट के लिए मनीष पांडेय के साथ 119 रन की पार्टनरशिप कर भारत की जीत तय कर दी।टीम की जीत से केवल 10 रन पहले वे उडाना की बॉल पर शनाका को कैच देकर आउट हो गए।इस मैच के दौरान सातवां रन बनाते ही विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने 15 हजार रन पूरे कर लिए। वे अपने इंटरनेशनल करियर में अबतक 15075 रन (टेस्ट में 4658, वनडे में 8587 और टी-20 में 1830 रन) बना चुके हैं।

विराट (1830 रन) टी-20I हिस्ट्री में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (1806 रन) को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया।विराट (1016) टी-20I हिस्ट्री में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।

इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम (1006) का रिकॉर्ड तोड़ा।कोहली के इस मैच में बनाए 82 रन, किसी भी भारतीय कप्तान का टी-20I में बनाया गया हाइएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2010 में 72* रन बनाए थे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *