भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को 95 रन से हरा दिया। 170 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 38.1 ओवर में केवल 74 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से एकता बिष्ट ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 5 विकेट लिए। इससे पहले भारतीय टीम ने 50 ओवर में 169/9 रन बनाए थे। भारत की ओर से पूनम राउत ने 47 और सुषमा वर्मा ने 33 रन जोड़े थे।
दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में आगे 4-4 मैच और खेलने हैं। वीमेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017 में भारतीय टीम की ये लगातार तीसरी जीत है। जिसके बाद अब वो प्वॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन उसका रनरेट कम है इसलिए वो दूसरे नंबर पर है।
भारत ने टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 35 रन से हराया था। वहीं दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज को उसने 7 विकेट से मात दी थी।इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की ये लगातार तीसरी हार है। जिसके बाद अब वो आठ टीमों में सातवें नंबर पर पहुंच गई है।पाक टीम पहले मैच में साउथ अफ्रीका से 3 विकेट से हार गई थी। जबकि, दूसरे मैच में इंग्लैंड ने उसे 107 रन (D/L मैथड) से हराया था।
वीमेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप की हिस्ट्री में दोनों टीमों के बीच इस मैच को मिलाकर तीन मैच हुए हैं और तीनों ही मैच भारतीय महिलाओं ने जीते हैं।ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मैच हुए हैं और सारे के सारे मैच भारत ने ही जीते हैं।टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और केवल 1 रन पर उसका पहला विकेट आएशा जफर (1) के रूप में गिर गया। उन्हें एकता बिष्ट ने lbw कर दिया।
दूसरा विकेट टीम की ऑलराउंडर जावेरिया खान (6) का रहा। जिन्हें 4.3 ओवर में झूलन गोस्वामी ने lbw कर दिया। इस वक्त स्कोर केवल 9 रन था।एक रन बाद ही पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। जब 5.4 ओवर में एकता बिष्ट ने सिद्र नवाज (0) को lbw कर दिया।14 रन के स्कोर पर चौथा विकेट भी गिर गया। जब 7.1 ओवर में इराम जावेद (0) भी एकता की बॉल पर lbw हो गईं।
पांचवां विकेट नैन आबिदी का रहा, वे 13.1 ओवर में दीप्ति शर्मा की बॉल पर बोल्ड हो गईं। इस वक्त टीम का स्कोर केवल 24 रन था।टीम के स्कोर में दो रन और जुड़े थे कि छठा झटका भी लग गया। 14.6 ओवर में मानसी जोशी ने अस्माविया इकबाल(0) को सुषमा वर्मा के हाथों कैच करा दिया।हरमनप्रीत कौर ने 23.3 ओवर में नाहिदा खान (23) को सुषमा वर्मा के हाथों कैच कराते हुए सातवां विकेट गिराया।
आठवां विकेट नशरा संधू (1) का रहा, जो एकता ने लिया। नौवां विकेट डायना बेग (0) का रहा, जिन्हें एकता ने बोल्ड कर दिया। आखिरी विकेट के रूप में कप्तान सना मीर (29) आउट हुईं, उन्हें मानसी जोशी ने बोल्ड कर दिया।पाकिस्तान की दो प्लेयर ही डबल डिजिट में रन बना सकीं। जिसमें सना मीर ने 29 और नाहिदा खान ने 23 रन बनाए। बाकी 8 प्लेयर मिलकर 16 रन ही बना सकीं। जिनमें से 4 तो शून्य पर आउट हुईं।
भारत की ओर से एकता बिष्ट ने शानदार बॉलिंग करते हुए 10 ओवरों में 18 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके अलावा मानसी जोशी ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं झूलन-दीप्ति और हरमनप्रीत को 1-1 विकेट मिला।भारतीय महिला टीम को पहला झटका पाकिस्तान की डायना बेग ने दिया। डायना ने चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर स्मृति मंधाना को LBW आउट किया।
टीम को दूसरा झटका नशरा संधू ने 23वें ओवर में दिया। नशरा की दूसरी बॉल पर पूनम ने मिड विकेट की ओर शॉट खेलने की कोशिश की, पर स्लोवर बॉल पर नशरा को ही कैच थमा बैठीं।पाकिस्तान की ओर से नशरा संधू ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 विकेट झटके। इसके अलावा सादिया यूसुफ ने 2 और डायना बेग व अस्माविया इकबाल ने 1-1 विकेट लिए।