भारत ने तीसरे टी-20 सीरीज के आखिरी मैच को छह विकेट से जीत लिया। सिडनी में खेले गए इस मुकाबले को जीत भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इसी के साथ टीम इंडिया ने पिछली नौ सीरीज से चले आ रहे अपराजेय क्रम को जारी रखा। पिछली 10 सीरीज में भारत 8 जीता और 2 ड्रॉ रही हैं।
विदेश में यह लगातार छठी सीरीज है, जिसमें टीम इंडिया हारी नहीं है।तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। डी आर्सी शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। भारत के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार विकेट लिए। 165 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर हासिल कर लिया।
कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 61 और दिनेश कार्तिक 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे। शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज और क्रुणाल पंड्या को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत तेज रही। दोनों ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 5.3 में ही 67 रन बना दिए।
शिखर धवन 22 गेंद में 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। धवन के मिशेल स्टार्क ने एलबीडबल्यू आउट किया। एडम जम्पा ने सातवें ओवर में रोहित शर्मा (23 रन) को बोल्ड कर दिया। लोकेश राहुल (14) रन बनाकर मैक्सवेल और ऋषभ पंत (0) बनाकर एंड्रयू टाय की गेंद पर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरॉन फिंच और डी आर्सी शॉर्ट ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 68 रन की साझेदारी की। फिंच को 28 के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव ने आउट किया। इसके बाद टीम के दो विकेट अगले ओवर में गिर गए।क्रुणाल ने शॉर्ट (33 रन) और बेन मैकडरमॉट (0) को लगातार दो गेंद पर पवेलियन भेजा।
उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (13) और एलेक्स कैरी (27) को भी आउट किया। छठे विकेट के रूप क्रिस लिन आउट हुए। उन्हें 13 रन पर जसप्रीत बुमराह ने रन आउट किया।ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क की वापसी हुई। वे घरेलू मैदान पर 57 महीने बाद किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टी-20 दो फरवरी 2014 को सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
टीमें:भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैकडरमॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, एंड्रयू टाय, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।