आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की। भारतीय टीम 122 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर कायम है। रैंकिंग में 126 अंक के साथ इंग्लैंड शीर्ष पर है। बल्लेबाजों की लिस्ट में कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार हैं।
न्यूजीलैंड को उसी की जमीन पर वनडे सीरीज में 4-1 से हराने के बाद भारतीय टीम को एक रेटिंग का फायदा हुआ। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में वनडे सीरीज जीती थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी शानदार फॉर्म के चलते तीन स्थान का फायदा हुआ है। बल्लेबाजों की लिस्ट में धोनी 17वें स्थान पर पहुंच गए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीन हाफ सेंचुरी लगाई थीं।
रोहित शर्मा और शिखर धवन भी शामिल हैं। विराट शीर्ष पर हैं, तो रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर और शिखर धवन दसवें स्थान पर मौजूद हैं।भारत के खिलाफ पांच वनडे की सीरीज में सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट लंबी छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं।
गेंदबाजों की टॉप-5 लिस्ट में तीन भारतीय हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कुलदीप यादव भी 719 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं। इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार 6 स्थान का लाभ लेकर 17वें पायदान पर पहुंचे हैं।