Ab Bolega India!

भारत और इंग्लैंड के बीच है आज पहला टी20 मैच, देखिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

टीम इंडिया अब इंग्लैंड से 5 टी 20 मैचों में टक्कर लेने के लिए तैयार है। दोनों टीमें पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। कोरोना संकट की वजह से इस सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

भारतीय समयानुसार मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस शाम 6: 30 बजे होगा। पांच सीरीज T20 मैचों के इस सीरीज के दौरान सपाट पिचों पर टेस्ट सीरीज के उलट काफी रन बनने की संभावना है।

मोटेरा की पिच निश्चित तौर पर सपाट होगी जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप की जरूरतों के मुताबिक होगी। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की राह आसान नहीं होगी। दोनों टीमों में कई आक्रामक बल्लेबाज हैं और ऐसे में दर्शकों को ढेरों बाउंड्री देखने को मिल सकती हैं।

इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीतकर टीम इंडिया आत्मविश्वास से सराबोर है, वहीं इंग्लैंड टीम भी कम नहीं है। ऑएन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम टी20 में नंबर वन टीम है। उनके पास नंबर वन टी20 बल्लेबाज डेविड मलान भी हैं।

साथ ही सैम करन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर जैसे लिमिटेड ओवर्स के खिलाड़ी भी हैं। इस सीरीज के दौरान भारत का मुख्य लक्ष्य अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कोर खिलाड़ियों की पहचान करना होगा।

इनमें से चुनी जाएंगी Playing XI:- भारत :- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)।

इंग्लैंड :- इयॉन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर।

Exit mobile version