श्रीलंका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर इंडिया को पहले बैटिंग करने का मौका दिया। भारतीय टीम इस मौके का फायदा नहीं उठा सकी और 18.5 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 102 रन के टारगेट को श्रीलंका ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेब्यू करने वाले श्रीलंकाई बॉलर रजीथा (3 विकेट) को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने हार का जिम्मेदार पिच को ठहराया। उन्होंने कहा, पिच बैटिंग को सपोर्ट नहीं कर रही थी।उन्होंने कहा ये पिच भारतीय नहीं, इंग्लिश विकेट की तरह थी। धोनी ने ये बातें बॉलर्स को मिले स्विंग को लेकर कही।साथ ही उन्होंने बैट्समैन पर भी निशाना साधा। धोनी ने कहा – बैट्समैन ने भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी और अच्छे शॉट नहीं लगा पाए।उन्होंने माना, उनके बैट्समैन ने जिस तरह के शॉट्स लगाए, पिच के हिसाब से वो गलत थे
टीम इंडिया के टॉप स्कोरर आर. अश्विन रहे।अश्विन ने 24 बॉल में 5 चौके की मदद से नॉट आउट 31 रन बनाए। टी20 में यह उनके करियर का भी हाइएस्ट स्कोर है।टीम इंडिया को पहला झटका इनिंग की दूसरी बॉल पर ही लगा। रोहित शर्मा (0) को डेब्यू बॉलर रजिथा ने आउट किया।उसी ओवर की आखिरी बॉल पर अजिंक्य रहाणे (4) भी कैच आउट हो गए।
रजिथा ने अपने तीसरे और इनिंग के पांचवें ओवर की आखिरी बॉल पर शिखर धवन को भी आउट कर दिया।टीम का स्कोर 49 रन ही हुआ था कि सुरेश रैना भी 20 रन के निजी स्कोर पर शनाका का शिकार बने।रैना के बाद बैटिंग के लिए आए कप्तान एमएस धोनी भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 2 रन बनाकर शनाका का ही शिकार बने।इनिंग के 10th ओवर में युवराज सिंह (10) चमीरा की बॉल पर कैच आउट हो गए। उस वक्त टीम का स्कोर 53 रन था।
11th ओवर की आखिरी बॉल पर हार्दिक पांड्या (2) शनाका की बॉल पर आउट हुए।14th ओवर की पहली बॉल पर रवींद्र जडेजा (6) सेनानायके का शिकार बने। उस वक्त टीम का स्कोर 72 रन था।9th विकेट के रूप में आशीष नेहरा (6) आउट हुए। आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह (0) का गिरा।श्रीलंका की तरफ से डेब्यू बॉलर रजीथा और शनाका ने 3-3 विकेट, चमीरा ने 2 और सेनानायके ने 1 विकेट लिया।
इंडिया को पहली सफलता आशीष नेहरा ने दिलाई। उन्होंने डिकवेला (4) को धवन के हाथों कैच आउट कराया।उसके बाद नेहरा ने ही गुणाथिलाका (9) को भी धवन के हाथों कैच आउट कराया।अश्विन ने श्रीलंका को तीसरा झटका दिया। उनकी बॉल पर कपुगेदरा (25) LBW हो गए।दिनेश चांडीमल (35) चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें सुरेश रैना ने LBW किया।
17वें ओवर में श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा। अश्विन ने शनाका (3) को आउट किया। रैना ने उनका शानदार कैच लिया।सिरिवर्धने (21) और प्रसन्ना (3) ने श्रीलंका के अन्य विकेट नहीं गिरने दिए और श्रीलंका को 5 विकेट से जीत दिला दी। श्रीलंका ने 18 ओवर में 105 रन बनाए।
टीम
इंडिया : शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा।
श्रीलंका : दनुष्का गुनाथिलाका, निरोशन डिकवेला, दिनेश चांडीमल, सीक्कुग प्रसन्ना, मिलिंदा सिरिवरदाना, चमारा कपुगेदरा, थिसारा परेरा, दसुन शनाका, सचित्रा सेनानायके, कसुन रजीथा, दुष्मंथा चमीरा।