Ab Bolega India!

कप्तान विराट कोहली के 23वें शतक के चलते भारत ने दिया इंग्लैंड को 521 रन का लक्ष्य

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 9 ओवर में 23 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में अब तक उसका कोई भी विकेट नहीं गिरा। ओपनर एलिस्टर कुक और किटोन जेनिंग्स नॉट आउट हैं। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 352/7 पर घोषित की थी, जिससे इंग्लैंड को जीतने के लिए 521 रन का लक्ष्य मिला।

भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपना 23वां शतक लगाया। कप्तान के तौर पर ये उनका 16वां और इस सीरीज में दूसरा शतक है। उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 149 रन बनाए थे। इंग्लैंड के आदिल रशीद ने 3 विकेट लिए।कोहली ने शतकीय पारी के दौरान 63वां रन बनाते ही सीरीज में अपने 400 रन भी पूरे किए।

इससे पहले उन्होंने 149, 51, 17, 23 और 97 रन की पारी खेली थी। कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े। पुजारा ने 72 रन बनाए। वहीं हार्दिक पंड्या ने 52 रन की पारी खेली। इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 124 रन बना लिए थे। शिखर धवन ने 44 और लोकेश राहुल ने 36 रन बनाए।

पहली पारी में भारत के 329 रन के जवाब में इंग्लैंड 161 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। हार्दिक ने पांच बल्लेबाजों को आउट किया। यह पहला मौका है जब उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लिए।

इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 329 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन 307/6 के स्कोर से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने पंत को 25 और अश्विन को 12 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया।

इसके बाद एंडरसन ने एक ही ओवर में इशांत और शमी को आउट कर भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 97 रन कप्तान कोहली ने बनाए। इंग्लैंड के लिए एंडरसन, ब्राॅड और वोक्स ने 3-3 विकेट हासिल किए। भारत इंग्लैंड में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300+ का स्कोर बनाने के बाद कभी टेस्ट नहीं हारा। 

Exit mobile version