भारत को हराना चाहते है मुर्तजा

mashrafe-mortaza

टीम के कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने कहा कि उनकी टीम तीन मैचों की श्रृंखला में इस सोच के साथ मैदान पर उतरेगी कि वह भारत को हरा सकती है। मुर्तजा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उनकी टीम मजबूत हुई है और इससे भारत जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कड़ी क्रिकेट खेलने के लिये उनका मनोबल बढ़ा है। पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मेरा भी मानना है कि भारत का जीत का दावेदार है लेकिन जब हम मैदान पर उतरते तो यह नहीं सोचते कि कौन दावेदार है और कौन नहीं। उम्मीद है कि हम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे। विश्व कप 2007 के बाद हमने यह सोचना शुरू कर दिया कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं।’ 

मुर्तजा ने कहा, ‘हमने मैच हारने के बावजूद कभी अपनी मानसिक मजबूती को नहीं गंवाया। निश्चित तौर पर यदि हम अधिक रैकिंग वाली टीम के खिलाफ खेलेंगे तो वह मजबूत दावेदार होगी लेकिन हम नहीं सोचते कि हम उन्हें नहीं हरा सकते।’ बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि हालिया रिकार्ड उत्साहजनक है और सभी खिलाड़ियों को एक साथ अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड के अलावा बांग्लादेश भी एक टीम है जो इस समय वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैंने खिलाड़ियों से कहा कि वे आंकड़ों को देखें तो हम इन टीमों से बहुत पीछे नहीं हैं।’

उन्होंने कहा कि उनकी टीम एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित करेगी। मुर्तजा ने कहा, ‘हम मैच दर मैच आगे बढ़ेंगे जो कि हमारे लिये महत्वपूर्ण है। हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा और फिर अगले मैच के बारे में सोचना होगा। हमें यह सीखना है कि इस तरह के दबाव से कैसे निबटना है। हम सुधार कर रहे हैं और इसलिए हमें इस दबाव से निबटना होगा।’ 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *