इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज हो गया है .डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गये मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने 205 रनों के विशाल स्कोर को चेज कर डाला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गये इस मैच में फैन्स को चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिली, जिसमें पहले फाफ डुप्लेसिस (88), विराट कोहली (41) और दिनेश कार्तिक (32) की ताबड़तोड़ पारियां देखने को मिली तो वहीं पर पंजाब किंग्स के लिये उसके बल्लेबाजों ने साबित कर दिया क्यों इस सीजन सभी टीमों को उनसे डर कर रहना होगा।
पंजाब किंग्स की टीम के लिये शिखर धवन (43) और मयंक अग्रवाल (32) ने जबरदस्त शुरुआत कीऔर पहले विकेट के लिये महज 7 ओवर में 71 रन जोड़ डाले, तो वहीं पर भानुका राजपक्षे (41) ने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिये 47 रनों की साझेदारी की। 14वें ओवर में पंजाब किंग्स ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट खो दिये तो लगा पंजाब किंग्स की टीम मुश्किल में पड़ सकती है, तो वहीं पर 15वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन की पारी को आकाशदीप ने समाप्त किया।
यहां पर पंजाब किंग्स की टीम के लिय जीत बेहद मुश्किल नजर आ रही थी लेकिन शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर अपनी टीम को न सिर्फ मैच में वापस बुलाया बल्कि मैच को 6 गेंद पहले ही खत्म कर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। पंजाब किंग्स के लिये इस मैच में उसके बल्लेबाजों ने 14 छक्के और 10 चौके लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया।
पंजाब किंग्स के लिये मयंक अग्रवाल (दो चौके, दो छक्के), शिखर धवन (5 चौके, एक छक्का), भानुका राजपक्षे (2 चौके, 4 छक्के), शाहरुख खान (एक चौका, 2 छक्का) और ओडिन स्मिथ (एक चौके और 3 छक्के) ने रन रेट को कभी कम नहीं होने दिया और 19वें ओवर में ही 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस मैच में फैन्स को 413 रन बनते हुए देखने को मिले जिसमें 27 छक्के और 19 चौके लगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस मैच में लगभग 15 ओवर्स तक पकड़ बना कर रखी थी लेकिन इसके बाद उनके गेंदबाज अपना फॉर्म बरकरार रख पाने में नाकाम रहे और मैच हार गये। आरसीबी के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 2 विकेट जरूर हासिल किये लेकिन इस दौरान उन्होंने बहुत सारे रन लुटाये। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर्स में 14.80 की इकॉनमी से 59 रन दिये।
वहीं पर आरसीबी के लिये वनिंदु हसरंगा (4 ओवर्स 40 रन) और हर्षल पटेल (4 ओवर्स 36 रन एक विकेट) अपनी गेंद से वो प्रभाव नहीं छोड़ सके जिसकी टीम को दरकार थी और जिसके लिये वो मशहूर भी हैं।पंजाब किंग्स के लिये 205 रनों के इस लक्ष्य को आरसीबी के गेंदबाजों ने अतिरिक्त रनों की बदौलत ज्यादा आसान कर दिया, जिसके तहत उन्होंने 22 रन लुटाये, जिसमें 21 रन वाइड के जरिये आये।
पंजाब किंग्स की टीम ने भी अपनी गेंदबाजी के दौरान 23 अतिरिक्त रन दिये लेकिन इस दौरान उन्होंने सिर्फ 12 वाइड फेंकी थी जबकि 11 रन बाय और लेग बाय के जरिये आया था। आरसीबी की टीम के लिये इस मैच में आखिरी के 4 ओवर्स में खराब गेंदबाजी की कमजोरी फिर से जोर पकड़ती नजर आयी है, ऐसे में उसे वापसी करने के लिये अपनी गेंदबाजी को सुधारना होगा।
आरसीबी की टीम के लिये इस मैच में हार की जो अगली बड़ी वजह रही वो थी फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों के कैच को छोड़ना, जिसकी शुरुआत छठे ही ओवर में देखने को मिली, जहां पर शाहबाज अहमद की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में शिखर धवन कैच उठा बैठे थे जिसे पकड़ने के लिये दिनेश कार्तिक ने काफी कोशिश की लेकिन गेंद ग्ल्वस पर लगकर नीचे गिर गई।
वहीं पर 17वें ओवर में जब ओडिन स्मिथ बड़े शॉट लगाना शुरू कर रहे थे तब हर्षल पटेल की गेंद पर एक आसान सा कैच अनुज रावत के हाथों में पहुंचा लेकिन रावत इसे पकड़ नहीं सके और स्मिथ को जीवनदान मिल गया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर शाहरुख खान के लिये मौका बना लेकिन वो इसे पकड़ नहीं पाये और आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल के इतिहास का एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और 205 रनों के लक्ष्य को सबसे ज्यादा बार बचाने में नाकाम रहने वाली पहली टीम बन गई है। आरसीबी की टीम के लिये यह चौथा मौका है जब 205 रन बनाने के बावजूद उसकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
आरसीबी की टीम साल 2012 और 2018 में सीएसके के खिलाफ 206 रनों के लक्ष्य को बचा पाने में नाकाम रही थी तो वहीं पर 2018 में केकेआर के खिलाफ भी उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने इस मैच में जीत हासिल करने के साथ कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं।
पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में चौथी बार 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और सबसे ज्यादा रनों के लक्ष्य को सफल तरीके से हासिल करने में खुद की लिस्ट पर टॉप पर पहुंच गये हैं। पंजाब ने 2014 में हैदराबाद और सीएसके के खिलाफ 206 रनों के स्कोर को चेज किया था, जिसके बाद यह पहली बार है जब पंजाब ने 200 से ज्यादा के स्कोर को चेज किया है।
वहीं 2010 में पहली बार केकेआर के खिलाफ 201 रनों को चेज किया था। इसके साथ ही पंजाब किंग्स की टीम ने बिना किसी बल्लेबाज की अर्धशतकीय पारी के सबसे ज्यादा रनों को चेज करने के रिकॉर्ड में पहला स्थान हासिल कर लिया है। पहले यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम था जिसने आरसीबी के ही खिलाफ 2019 में 206 रन बनाये थे।
आईपीएल के इतिहास में यह कारनामा महज तीसरी बार ही हुआ है। सबसे पहले यह कारनामा मुंबई इंडियंस की टीम ने बिना किसी अर्धशतकीय पारी के सीएसके के खिलाफ आईपीएल के पहले सीजन में 202 रनों का स्कोर खड़ा किया था।