अंतिम आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की

आईपीएल 2020 के आखिरी लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से रौंद कर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है. इस जीत से साथ हैदराबाद इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी है.

ऐसे में अब हैदाराबाद की टीम को इस सीजन का एलमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 6 नवंबर को खेलना है.इससे पहले मुंबई इंडियंस की ओर से मिले 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 151-0 रनों का स्कोर अहम जीत अपने नाम की है.

हैदराबाद के जीते के हीरो सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 85* और ऋद्धिमान साहा ने नाबाद 58* रनों की मैच जिताऊ पारियां खेलीं. इसके अलावा हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने घातक बॉलिंग के दम पर मुंबई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के फिरकी गेंदबाज शाहबाज नदीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 4 ओवर में 2-19 विकेट झटके. अपने कमाल के खेल के लिए नदीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहद अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है.

इस जीत के साथ सनराइजर्स प्लेऑफ में पहुंच गई है.शानदार फॉर्म में चल रहे ऋद्धिमान साहा ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल 2020 का दूसरा अर्धशतक पूरा किया. हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 32 बॉल में इस सीजन का 4 चौथा अर्धशतक जड़ा है.

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर्स ने मुंबई के गेंदबाजों पर धावा बोलते हुए अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई है.150 रनों का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ाई.

जिसके तहत एम आई 20 ओवर में 149-8 रनों का सम्मानजनक स्कोर ही बना सकी.कीरोन पोलार्ड ने इस मैच में 25 बॉल में 41 रनों धमाकेदार पारी खेली. अंत वह जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हुए.कीरोन पोलार्ड ने पारी के 19वें ओवर में टी नटराजन पर छक्कों की हैट्रिक लगाई.

33 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद ईशान किशन संदीप शर्मा का तीसरा शिकार बने.हैदराबाद के राशिद खान ने अपनी ही गेंद पर ईशान किशन का 19 रनों पर आसान सा कैच टपका दिया है.सौरभ तिवारी इस मैच में हैदराबाद के सामने महज 1 रन पर राशिद खान की बॉल पर कैच आउट हुए.

मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या बिना खाता खोले नदीम का दूसरा शिकार बने.एमआई के सूर्यकुमार यादव इस मैच में 36 रन बनाकर शहबाज नदीम की गेंद पर स्टंप आउट हुए.मुंबई के ओपवर क्विंटव डीकॉक संदीप शर्मा पर 2 छक्के जड़ने के बाद 25 रन पर क्लीन बोल्ड हुए.

चोट के बाद वापसी कर रहे मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा कोई कमाल न दिखा सके और मजह 4 रन बनाकर आउट हुए.टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर,धवल कुलकर्णी, नाथन कुल्टर नाइल और जेम्स पैटिंसन.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, राशिद खान, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम और टी नटराजन.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *