Ab Bolega India!

वेस्टइंडीज टीम के चयन पर नाराज ब्रावो और गेल

Chris-Gayle

आलराउंडर ड्वेन ब्रावो और ओपनर क्रिस गेल ने अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिये वेस्टइंडीज टीम चयन को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुये चयनकर्ताओं को हास्यास्पद बताया.तीन जून से वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू हो रही इस त्रिकोणीय श्रृंखला की अन्य दो टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हैं. त्रिकोणीय सीरीज के लिये घोषित टीम में ब्रावो के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को भी बाहर रखा गया है.

ब्रावो ने इस पर हैरानी जताते हुये कहा, चयनकर्ताओं का टीम चयन का कोई पैमाना नहीं है. कीरोन पोलार्ड और स्पिनर सुनील नारायण चयनकर्ताओं की नजर में पहले उपयुक्त नहीं थे लेकिन अब उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया जबकि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मुझे नजरअंदाज किया गया. इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है.

त्रिकोणीय सीरीज के लिये टीम की कमान जैसन होल्डर को सौंपी गयी है.ब्रावो इस समय आईपीएल-9 में गुजरात लॉयंस टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि पोलार्ड और सुनील नारायण पिछले कुछ समय से 50 ओवर फार्मेट के क्रिकेट मैच में नहीं खेले हैं. इसके बावजूद उन्हें वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा बनाया गया है.

गेल ने कहा, डब्ल्यूआईसीबी ने सुनील को पहले सुपर 50 में खेलने से रोका और अब उन्हें टीम में शामिल कर लिया. कीरोन पोलार्ड और सुनील त्रिकोणीय श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा हैं. यह कैसे संभव हैं. गेल फिलहाल आईपीएल-9 के लिये भारत में हैं और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं.

Exit mobile version